IND vs ENG Test Series: कप्तान विराट कोहली को आज भी आती हैं अपने पिता की याद, कहा- वो आज यहां होते तो क्या होता

इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने मुझे भारत के लिए खेलते हुए नहीं देखा है. अब अपनी बेटी के साथ, मुझे अपनी मां के चेहरे पर खुशी दिखाई देती है. आप बैठकर सोचें कि अगर वह यहाँ होते, तो क्या होता. विराट कोहली ने 2006 में अपने पिता को खो दिया था.

विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय इंग्लैंड (England) में हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला कल से शुरू होगा. टीम इंडिया ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. इस दौरान किंग कोहली ने अपने पिता को याद किया. ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन बनाते ही इन 3 दिग्गज टेस्ट क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे कैप्टन कोहली

इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने मुझे भारत के लिए खेलते हुए नहीं देखा है. अब अपनी बेटी के साथ, मुझे अपनी मां के चेहरे पर खुशी दिखाई देती है. आप बैठकर सोचें कि अगर वह यहाँ होते, तो क्या होता. विराट कोहली ने 2006 में अपने पिता को खो दिया था. कुछ साल बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में भी बात की.

दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इंटरव्यू से का एक छोटा सा वीडियो डाला हैं और लिखा है कि यह हफ्ता कितना बढ़िया रहेगा. क्रिकेट के सुपरस्टार से पिता बनने तक, उनसे जिंदगी, लीडरशिप और प्यार को लेकर बात की. दिनेश कार्तिक ने अभी ये खुलासा नहीं किया हैं कि यह पूरा इंटरव्यू कब आएगा. इस वीडियो में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं.

कप्तान विराट कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और उस सीरीज में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाए थे. तब उन्होंने 5 टेस्ट में 59.30 के औसत से 593 रन बनाए थे. उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले थे.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\