Ind vs Aus 3rd Test Day 5: मैदान में उतरने के लिए चोटिल Ravindra Jadeja तैयार, ड्रेसिंग रूम में पैड बांधकर बल्लेबाजी का कर रहे हैं इंतजार
रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Facebook)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम जीत के मुहाने पर आ गई है. टीम को जीत के लिए महज 128 रनों की जरूरत है और टीम के पास अभी भी पांच विकेट शेष हैं. ऐसे में टीम इंडिया के चोटिल ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी बल्लेबाजी करने के मैदान में आ सकते हैं. जडेजा को बल्लेबाजी करने के लिए पैड बांधते हुए भी देखा गया है.

रवींद्र जडेजा भारत के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की तेज शॉट पिच गेंद पर घायल हो गए थे. जडेजा को अगुंठे में चोट लगी है. वहीं उनका जब स्कैन कराया गया तो पता चला कि उनके अगुंठे में फ्रैक्चर है. बता दें कि रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में जहां 18 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 62 रन खर्च कर टीम के लिए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की थी. वहीं टीम के लिए उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान निचले क्रम में नाबाद 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test Day 5: क्रिकेट को एक बार फिर शर्मसार करते नजर आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वीडियो देख आग बबूला हो जाएंगे आप

बात करें तीसरे टेस्ट मैच के बारे में तो मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में हनुमा विहारी 45 गेंद में चार और रविचंद्रन अश्विन 14 गेंद में छह रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (52), शुभमन गिल (31), चेतेश्वर पुजारा (77), अजिंक्य रहाणे (4) और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (97) हैं.