ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी ने 2023 विश्व कप के क्वालीफाइंग मैचों का कार्यक्रम दोबारा जारी किया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2023 विश्व कप और इसके विश्व कप क्वालीफायर मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2020 में कोरोना के कारण स्थगित हुई सीरीज और क्वालीफाइंग मुकाबले जिम्बाब्वे मे 18 जून से नौ जुलाई 2023 तक खेले जाएंगे.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

दुबई, 17 दिसंबर : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2023 विश्व कप और इसके विश्व कप क्वालीफायर मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2020 में कोरोना के कारण स्थगित हुई सीरीज और क्वालीफाइंग मुकाबले जिम्बाब्वे मे 18 जून से नौ जुलाई 2023 तक खेले जाएंगे.

क्रिकेट विश्वकप लीग-2 के मैच 19 मार्च 2021 से अमेरिका में खेले जाएंगे. छह वनडे मैचों की इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में मेजबान अमेरिका (America, ओमान और नेपाल (Nepal से भिड़ेगा. 2023 के अंत तक 14 सीरीज में कुल मिलाकर 96 वनडे मैच खेले जाएंगे.

क्रिकेट विश्वकप चैलेंज लीग-ए अगले वर्ष 15 से 28 अगस्त तक होगा. इसमें कनाडा डेनमार्क (Denmark), मलेशिया (Malaysia), कतर , सिंगापुर (Singapore) और वानुअतु की मेजबानी करेगा, जिसमें कुल 15 मैच होंगे. इस लीग का फाइनल सितंबर 2022 में खेला जाना निर्धारित है. यह भी पढ़ें :ICC Men’s ODI Rankings 2020: लेटेस्ट आईसीसी वनडे रैंकिग में एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर को हुआ फायदा, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान

क्रिकेट विश्वकप चैलेंज लीग-बी एक से 14 सितंबर 2021 में जर्सी में होगा, जिसमें बरमूडा, हांगकांग, इटली, केन्या और युगांडा भाग लेंगे. इस में 15 मैच खेले जाएंगे और इसका फाइनल फरवरी 2022 में खेला जाएगा. लीग-2 के 21 त्रिकोणीय सीरीज पूरा होने के बाद शीर्ष तीन टीमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप क्वालीफाइंग में अपना स्थान पक्का कर लेंगी. अंतिम चार टीमें पुरुष क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर प्ले ऑफ 2023 में हिस्सा लेंगी और वे चैलेंजेर लीग-ए और लीग-बी के विजेता से भिड़ेंगी. यह भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2020: आईसीसी टी20 विश्वकप 2020 के टलने के चलते आर्थिक तंगी से परेशान हुआ नीदरलैंड क्रिकेट टीम का खिलाड़ी पॉल वैन मिकेन, बना डिलीवरी बॉय

आईसीसी कार्यक्रम प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, "जब हमने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 को अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित कराने का निश्चय किया, तो इसने हमें क्वालीफाइंग इवेंट कराने का मौका दिया, जिससे हम इस खेल में भागीदारों को अधिकतम मौका दे सकें. उन्होंने कहा, "हमने सदस्यों और हितधारकों से 96 वनडे और 60 लिस्ट-ए मैचों को फिर से कराने के लिए मिलकर काम किया है और प्रतिभागियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी."

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\