ICC Prize Money for T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह न बनाने के वावजूद भारतीय टीम को मिलेगी करोड़ों की इनामी राशि, देखें ICC इनामी राशि की लिस्ट
T20 विश्व कप 2022 (Source: ICC)

गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022  के सेमीफाइनल में टीम इंडिया  ने इंग्लैंड से 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. हालांकि टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद भारतीय टीम को करोड़ों का इनाम मिलेगा. T20 WC 2022 के लिए ICC पुरस्कार राशि की घोषणा ICC द्वारा T20 विश्व कप की शुरुआत से पहले की गई थी. टूर्नामेंट पुरस्कार राशि में कुल $5.6 मिलियन का वितरण करेगा. भारतीय मुद्रा के अनुसार यह राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपये है. जानिए भारत को कितने करोड़ रुपये मिलेंगे. यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब इन दो देशों का दौरा करेगी भारतीय टीम, जानें पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितना मिलेगा?

इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड ने ट्रॉफी के लिए अपनी जगह बनाई है. खिताब के लिए दोनों टीमें 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगी. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को $1.6 मिलियन (लगभग 13 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिलेगा, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम $0.8 मिलियन (लगभग 6.5 करोड़ रुपये) घर ले जाएगी. वहीं दूसरी ओर सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी.

भारत और न्यूजीलैंड को कितने करोड़ रुपए दिए जाएंगे?

भारत के अलावा केन विलियम्स की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम भी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल से बाहर हो गई है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली प्रत्येक टीम को $0.4 मिलियन (लगभग 3.26 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.

दूसरी टीमों पर भी बरसेगी पैसों की बारिश

इस साल के टी20 विश्व कप में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया और आईसीसी ने प्रत्येक टीम को पुरस्कार राशि देने का फैसला किया है. पहले दौर से बाहर होने के साथ सुपर-12 में पहुंचने वाली सभी टीमों को इस पुरस्कार सूची में रखा गया है. इसके साथ ही टूर्नामेंट में हर मैच जीतने वाली टीम को अलग से पैसा भी मिलेगा.

सुपर 12 में इन टीमों को भी मिलेगा इनाम

सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख)

सुपर 12 से टीम हुई बाहर - 70 हजार डॉलर (करीब 57.09 लाख)

पहले राउंड में मैच जीतने वाली टीम- 40 हजार डॉलर (करीब 33.62 लाख रुपये)

पहले दौर में बाहर हुई हर टीम- 40 हजार डॉलर (करीब 33.62 लाख रुपये)