Hockey world Cup: न्यूजीलैंड ने फ्रांस को 2-1 से हराया

केन रसेल और स्टीफन जेनेस द्वारा किए गए गोलों के दम पर न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्व कप के ग्रुप- के मैच में फ्रांस को 2-1 से मात दे टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है.

Hockey world Cup: न्यूजीलैंड ने फ्रांस को 2-1 से हराया
प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: Twitter)

भुवनेश्वर: केन रसेल और स्टीफन जेनेस द्वारा किए गए गोलों के दम पर न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्व कप के ग्रुप- के मैच में फ्रांस को 2-1 से मात दे टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है. रसेल ने 16वें मिनट में किवी टीम के लिए गोल किया तो वहीं 55वें मिनट में स्टीफन ने न्यूजीलैंड के लिए दूसरा गोल किया. आखिरी क्वार्टर में फ्रांस को तीन पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले थे जिसमें से वह सिर्फ एक पर ही गोल कर पाई. उसके लिए यह गोल कप्तान विक्टर चाल्र्ट ने 59वें मिनट में किया.

किवी टीम ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में फ्रांस के डिफेंस की कई बार परीक्षा ली. फ्रांस के खिलाड़ी हालांकि किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं थे. उन्होंने धीरे-धीरे लय पकड़ी और पहले क्वार्टर के आखिरी में कुछ मौके बनाए. उसके पास गोल करने का मौका भी आया जो विफल रहा. किवी टीम ने इस बीच अपनी लय नहीं खोई और दूसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही वह गोल करने में सफल रही. दाएं फ्लैंक से किवी टीम के खिलाड़ी ने हवा में गेंद खेली जिसे रसेल ने कब्जे में ले बेहतरीन तरीके से नेट में डाल अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI: इस वजह से रोहित शर्मा की तरह धुआंधार पारी नहीं खेल सके धवन और पंत

यहां से फ्रांस सतर्क हो गई थी और अब उसके खिलाड़ी बराबरी के लिए उतावले दिख रहे थे. 19वें मिनट और 20वें मिनट में फ्रांस की आक्रमण पंक्ति ने मौके बनाए जिसे किवी टीम के मजबूत डिफेंस ने नकार दिया. दूसरे क्वार्टर में गोल करने में विफल रहने के बाद तीसरे क्वार्टर में फ्रांस के पास कई मौके आए लेकिन चाल्र्ट किसी भी मौके को गोल में नहीं बदल पाए। 37वें मिनट कप्तान चूक गए. 39वें मिनट में फ्रांस बराबरी के एक और मौके को जाया कर गई.

चौथे और आखिरी क्वार्टर में 52वें मिनट फ्रांस को लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दोनों पर ही चाल्र्ट गोल नहीं कर सके. वहीं फ्रांस के लगातार आक्रमण के बीच किसी तरह अपनी बढ़त को बनाए रख पाने में सफल रही किवी टीम के लिए स्टीफन ने दूसरा गोल कर काम आसान कर दिया. इस गोल के बाद उसके लिए आखिरी पांच मिनटों में बढ़त को बनाए रखना आसान हो गया था.

स्टीफन का यह गोल किवी टीम के लिए एक तरह से भाग्यशाली रहा क्योंकि अगर यह गोल नहीं होता तो 59वें मिनट में फ्रांस के कप्तान द्वारा पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के कारण मैच बराबरी पर खत्म हो जाता. चाल्र्ट का यह गोल हालांकि काफी देर से आया जो फ्रांस की हार का बड़ा कारण भी रहा.


संबंधित खबरें

IND vs MAS, Asian Champions Trophy 2023 Free Live Streaming: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में आज मलेशिया से टकराएंगी भारतीय हॉकी टीम, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव फ्री लाइव प्रसारण

Rajeev Mishra Passes Away: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के स्टार राजीव मिश्रा का निधन, भारत को दिलाया था रजत पदक

Women's Junior Asia Cup 2023: भारतीय महिला जूनियर टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 1-0 से हरा कर एशिया कप के फाइनल में किया प्रवेश, हॉकी विश्व कप के लिए भी किया क्वालीफाई

2023 Men’s FIH Hockey World Cup: दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर अर्जेंटीना के साथ नौवें स्थान पर रहा भारत

\