Birthday Special: जानें भारत के लिए 6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली मुक्केबाज मैरी कॉम से जुड़ी रोचक बातें
मैरी कॉम (Photo Credits: File Photo)

भारतीय महिला टीम की दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. मैरी कॉम का जन्म आज ही के दिन 1 मार्च 1983 को मणिपुर में हुआ था. बचपन से ही उन्हें एथलेटिक्स में काफी रुचि थी. मैरी कॉम को बचपन में टीवी पर मोहम्मद अली को मुक्केबाजी करते देख बॉक्सर बनने की प्रेरणा मिली थी. हालांकि मैरी कॉम के परिवार ने शुरू में उनका काफी विरोध किया.

बता दें कि मैरी कॉम भारत की पहली ऐसी महिला है जिन्होने बॉक्सिंग में 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) के हर मुकाबले में जीत हासिल की है. 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में वह क्वॉलीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय बॉक्सर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल भी जीता. यही नहीं, 2014 में दक्षिण कोरिया में इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में मैरी कॉम ने गोल्ड मेडल जीता और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं.

यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: जो कारनामा गौतम गंभीर ने कर दिखाया, वो सचिन भी नहीं कर पाए थे

बता दें कि वर्ष 2001 में पहली बार नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने वाली मैरी कॉम अब तक 10 राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी हैं. मुक्केबाजी में देश को गौरवान्वित करने वाली मैरी कॉम को भारत सरकार ने वर्ष 2003 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है. वर्ष 2006 में पद्मश्री और 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है

बता दें कि वर्ष 2014 में बॉलीवुड डायरेक्टर उमंग कुमार ने मैरी कॉम की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'मैरी कॉम' बनाई थी जिसमें प्रियंका चौपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म मैरीकॉम को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में मिलाकर कुल 88 करोड़ की कमाई की थी.