Pro Kabaddi League 2019: गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को किया चित

पिछली सीजन की उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को रविवार को एकतरफा अंदाज में 42-24 से करारी शिकस्त देकर लीग में अपनी शानदार विजयी शुरुआत की. गुजरात ने इस जीत के साथ ही पिछले सीजन के फाइनल में बेंगलुरु से मिली हार का बदला भी ले लिया है.

गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स (Photo Credits: PTI)

Pro Kabaddi League 2019: पिछली सीजन की उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स (Gujarat Fortunegiants) ने प्रो कबड्डी लीग (VIVO Pro Kabaddi) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को रविवार को एकतरफा अंदाज में 42-24 से करारी शिकस्त देकर लीग में अपनी शानदार विजयी शुरुआत की. गुजरात ने इस जीत के साथ ही पिछले सीजन के फाइनल में बेंगलुरु से मिली हार का बदला भी ले लिया है.

गुजरात की टीम यहां गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले हाफ में 21-10 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत अपने नाम दर्ज कर ली. विजेता गुजरात के लिए सचिन ने सात और कप्तान सुनील कुमार तथा मोरे जीबी ने छह-छह अंक लिए. कप्तान सुनील ने इसी के साथ पीकेएल में अपने 250 टैकल प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं. वहीं सचिन तंवर के पीकेएल में 350 रेड प्वाइंट्स पूरे हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: 19 जुलाई से होगा प्रो कबड्डी लीग का आगाज, नीलामी में इन भारतीय खिलाडियों पर लगी करोडों की बोली

गुजरात की टीम ने रेड से रेड और टैकल से 17-17 तथा ऑलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक जुटाए. मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने आठ, सुमित सिंह ने पांच और महेंद्र सिह तथा कप्तान रोहित कुमार ने चार-चार अंक लिए. पवन ने पीकेएल में अपने 350 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं। टीम को रेड से 17, आलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक भी मिले.

Share Now

\