गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए, पहले मुकाबला में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से जीत दर्ज की है. मुंबई ने गुजरात को 208 रनों की विशाल टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स को लगातार विकेटों की पतझड़ जारी रहा, सायका इशाक के चार विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़ दी थी. इस मुकाबले में गुजरात के लिए दयालन हेमलता की 28 रन की नाबाद पारी के अलावा कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल पाई. यह भी पढ़ें: PSL महिला T20 लीग के एग्जीबिशन मैच में भाग लेगी विदेशी खिलाड़ी, देखें पूरा सूची
कप्तान हरमनप्रीत कौर की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन मैच में शनिवार को यहां गुजरात जायंट्स को रिकॉर्ड 143 रन से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया.
हरमनप्रीत ने केवल 30 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल हैं. उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 47 और एमिलिया केर ने 24 गेंदों पर नाबाद 45 रन की उपयोगी पारियां खेली. हरमनप्रीत और केर ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की, जिससे मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
मुंबई की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने 11 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा अनुभवी नैट साइवर ब्रंट और एमिलिया केर ने दो-दो विकेट हासिल किए. गुजरात जायंट्स का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। कप्तान बेथ मूनी पारी के पहले ओवर में ही टखना मुड़ने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गई जबकि हरलीन देओल और ऐशलीग गार्डनर खाता भी नहीं खोल पाई। एस मेघना (दो) आउट होने वाली चौथी बल्लेबाज थी जिससे पांचवें ओवर में ही स्कोर चार विकेट पर 12 रन हो गया.
हरमनप्रीत की इस धांसू पारी का अंत ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (43 रन देकर दो विकेट) ने किया. इसके बाद केर और पूजा वस्त्राकर ने डेथ ओवरों में रन बटोरे.। केर ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इसी वांग (नाबाद छह) ने राणा की पारी की अंतिम गेंद को छह रन के लिए भेजा.
ट्वीट देखें:
We won by ??? ???? !!!!!!! ??
#OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #GGvMI
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023













QuickLY