रियल मेड्रिड का हिस्सा बनकर खुश हैं कोच जिदान
(Photo Credit: Getty)

कीव (यूक्रेन): स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के साथ लगातार तीसरी बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने वाले कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि वह क्लब के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हैं. रियल मेड्रिड ने यहां ओलंपिस्की स्टेडियम में प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-1 से हराकर 13वीं बार खिताब अपने नाम किया.

बीबीसी ने जिदान के हवाले से बताया, "यह एक महान क्लब है. यह एक ऐसा क्लब है जिसने 13 बार चैम्पियंस लीग की ट्रॉफी जीती है और मैं इसके इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हूं."

चैम्पियंस लीग के इतिहास में अब तक तीन क्लबों ने लगातार तीन बार खिताब पर कब्जा करने का कीर्तिमान स्थापित किया है. रियल मेड्रिड ने 1956 से लगातर पांच बार खिताब अपने नाम किया. रियल के अलावा नीदरलैण्ड्स की अजाक्स 1971 से 1973 एवं जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख 1974 से 1976 के बीच खिताबी हैट्रिक लगाने में कामयाब रही.