Lionel Messi In Miami: लियोनेल मेसी ने इंटर मियामी की जर्सी नंबर 10 में करेंगे डेब्यू, अर्जेंटीना के स्टार की जर्सी का बढ़ा क्रेज, देखें फोटो
लियोनेल मेस्सी ने मेजर लीग सॉकर क्लब इंटर मियामी में शामिल होकर अपनी 10 नंबर की जर्सी फिर से हासिल कर ली है. कुछ दिनों के बाद लियोनेल मेसी मेजर सॉकर लीग में खेलते नजर आएंगे. वहां मेसी इस नंबर 10 इंटर मियामी जर्सी में डेब्यू करेंगे. इससे पहले, उस जर्सी को लेकर उन्माद चरम पर था. जर्सी बनाने वाली कंपनी एडिडास पहले ही मेस्सी की जर्सी बाजार में उतार चुकी है.
Lionel Messi In Miami: आख़िर इंतज़ार ख़त्म हो गया है, लियोनेल मेस्सी ने इंटर मियामी जर्सी में अपनी डेब्यू कर ली है. भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह मियामी क्लब अर्जेंटीना के सुपरस्टार को प्रशंसकों के सामने लेकर आया. उन्होंने मेसी का बहुत अच्छे से स्वागत किया. मेस्सी के स्वागत के लिए इंटर मियामी के उपाध्यक्ष डेविड बेकहम और अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें: इंटर मियामी से जुड़ने के बाद लियोनेल मेस्सी ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर पीएसजी को किया अनफॉलो
लियोनेल मेस्सी ने मेजर लीग सॉकर क्लब इंटर मियामी में शामिल होकर अपनी 10 नंबर की जर्सी फिर से हासिल कर ली है. कुछ दिनों के बाद लियोनेल मेसी मेजर सॉकर लीग में खेलते नजर आएंगे. वहां मेसी इस नंबर 10 इंटर मियामी जर्सी में डेब्यू करेंगे. इससे पहले, उस जर्सी को लेकर उन्माद चरम पर था. जर्सी बनाने वाली कंपनी एडिडास पहले ही मेस्सी की जर्सी बाजार में उतार चुकी है.
ट्वीट देखें:
जिसकी कीमत 200 डॉलर रखी गई है. जो भारतीय मुद्रा में लगभग 16,500 रुपये है. एडिडास तीन अलग-अलग रंग (सफेद, गुलाबी और काला) की जर्सी लेकर आया है. मेसी पहले ही गुलाबी जर्सी देख चुके हैं. 21 जुलाई को मेसी मियामी के लिए पहला मैच खेलेंगे. अमेरिका की मेजर सॉकर लीग में मेसी की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. 22 मैच खेले, 5 मैच जीते, 14 मैच हारे. मियामी 18 अंकों के साथ सबसे नीचे है. लियो की चुनौती इस टीम को आगे ले जाने की है.