क्रिस्टियानो रोनाल्डो को देना होगा डीएनए सैंपल, लास वेगास पुलिस ने जारी किया वारंट
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जी हां अमेरिकी महिला के साथ बलात्कार के मामले में लास वेगास की पुलिस ने इस स्टार फुटबॉलर को डीएनए सैंपल के लिए वारंट जारी किया है.
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जी हां अमेरिकी महिला के साथ बलात्कार के मामले में लास वेगास की पुलिस ने इस स्टार फुटबॉलर को डीएनए सैंपल के लिए वारंट जारी किया है. वहीं इस मामले के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वकील पीटर एस क्रिस्टियन ने बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में कहा की
रोनाल्डो ने हमेशा ही महिला के साथ बलात्कार करने से इनकार किया है. वहीं उनके वकील क्रिस्टियन ने कहा कि फुटबॉल स्टार और अमेरिकी महिला के बीच सहमती से सेक्स हुआ था.
एक मैगजीन के मुताबिक यह रेप 2009 में लास वेगास के एक होटल के कमरे में हुआ था. मैगजीन ने यह बयान कथित पीड़ित महिला कैथरीन मायोर्गा के वकील की ओर से छापा है. मैगजीन में आगे बताया गया है कि इसके बाद मायोर्गा और रोनाल्डो ने कोर्ट के बाहर ही मुद्दे को सुलझा लिया था. इसके लिए रोनाल्डो ने उन्हें $375,000 की भारी भरकम रकम दी थी और उनसे वादा लिया गया था कि वह इसके बारे में फिर कभी बात नहीं करेंगी.
यह भी पढ़ें- भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच फुटबॉल मैदान पर हुई जबरदस्त भिडंत, देखें वीडियो
बता दें कि पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा बलात्कार के आरोप में घिरे स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बचाव में उतरे थे. एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कोस्टा ने कहा था कि जब तक दोष साबित नहीं हो जाता तब तक रोनाल्डो को बेगुनाह माना जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को यह बात समझनी होगी कि जब तक किसी को दोषी ना ठहराया जाए तब तक वह बेगुनाह है. किसी पर कोई आरोप लगने मात्र से वह दोषी नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे पास किसी चीज का सबूत है तो वह यह है कि वह एक प्रतिभाशाली पेशेवर, एक असाधारण खिलाड़ी, अद्भुत फुटबॉलर और सम्मानित व्यक्ति हैं.