मैनेचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का बड़ा बयान, कहा- लियोनेल मेसी को कभी अपनी टीम में लाने का प्रयास नहीं किया
इंग्लिश प्रमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनेचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का कहना है उन्होंने कभी भी अर्जेटीना के करिश्माई फारवर्ड लियोनेल मेसी को अपनी टीम में लाने की कोशिश नहीं की.
मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनेचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का कहना है उन्होंने कभी भी अर्जेटीना के करिश्माई फारवर्ड लियोनेल मेसी को अपनी टीम में लाने की कोशिश नहीं की. गार्डियोला स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के भी कोच रहे चुके हैं. बार्सिलोना में गार्डियोला के समय के दौरान मेसी उनकी टीम के अभिन्न अंग थे.
'ईएसपीएन' के अनुसार, गार्डियोला ने स्पेनिश मीडिया की उस रिपोर्ट का भी खंडन किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले वर्ष वर्ल्ड रिकॉर्ड फीस में मेसी को सिटी में शामिल करने का प्रयास किया था.
गार्डियोला ने कहा, "मैं बार्सिलोना से हटने के बाद बायर्न म्यूनिख गया और फिर मैनचेस्टर सिटी आया. मैंने कभी भी लियोनेल मेसी से बायर्न और यहां सिटी आने के लिए नहीं कहा."
उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी दोनों क्लब के पास जाकर यह नहीं कहा कि मुझे यह खिलाड़ी चाहिए. मुझे जानकारी है कि यह खिलाड़ी बार्सिलोना के लिए कितना महत्वपूर्ण है."