Euro Cup 2020: यूरो कप में होंगे महा मुकाबले, इन टीमों ने क्वार्टर फाइनल्स में बनाई अपनी जगह

नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करने वाली 16 टीमों में से 8 टीमें क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. पहले नॉकआउट में डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. दूसरे नॉकआउट मैच में इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं, तीसरे नॉकआउट मुकाबले में चेक रिपब्लिक ने नीदर्लैंड को 2-0 से हराया था.

UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

मुंबई: यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच गया है. यूरो कप के नॉकआउट (Knockout) मैच समाप्त हो गए हैं. नॉकआउट के बाद अब केवल 8 टीमें ही खिताबी रेस में बची है. राउंड 16 के 8 मैच समाप्त होने के बाद 8 टीमों का सफर टूर्नामेंट (Tournament) से समाप्त हो चुका है, जबकि 8 टीमों ने अगले नॉकआउट दौर में जगह पा ली है, जहां क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) मुकाबलों के जरिए टूर्नामेंट के आगे का रास्ता तय होगा और चार सेमीफाइनलिस्ट (Semifinalist) टूर्नामेंट को मिलेंगे. Euro Cup 2020: बेल्जियम का बड़ा उलटफेर, प्री-क्वार्टर-फाइनल में पिछली बार के चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर किया बाहर

नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करने वाली 16 टीमों में से 8 टीमें क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. पहले नॉकआउट में डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. दूसरे नॉकआउट मैच में इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं, तीसरे नॉकआउट मुकाबले में चेक रिपब्लिक ने नीदर्लैंड को 2-0 से हराया था. वहीं, चौथे मैच में बेल्जियम ने पिछले साल की यूरो चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

बता दें कि पांचवें नॉकआउट मैच में स्पेन ने क्रोएशिया को 3-5 से हराया. दूसरी तरफ स्विट्जरलैड ने फ्रांस को शूटआउट के जरिए बाहर कर दिया. इंग्लैंड ने जर्मनी की टीम को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया, जबकि यूक्रेन ने स्वीडन को 2-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले

2 जुलाई:  

स्विट्जरलैंड बनाम स्पेन - रात साढ़े 9 बजे

बेल्जियम बनाम इटली - रात साढ़े 12 बजे

3 जुलाई:

चेक रिपब्लिक बनाम डेनमार्क - रात साढ़े 9 बजे

यूक्रेन बनाम इंग्लैंड - रात साढ़े 12 बजे

क्वार्टर फाइनल मुकाबले 2 जुलाई से शुरू होने वाले हैं. इन मैचों को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल खेलेगी. भारतीय समय के अनुसार दिन का पहला मैच रात साढ़े 9 बजे और दूसरा मैच रात साढ़े 12 बजे से खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Netherlands Beat Oman, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को 29 रनों से रौंदा, काइल क्लेन ने चटकाए 4 विकेट, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें OMN बनाम NED मैच का स्कोरकार्ड

Oman vs Netherlands, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को दिया 148 रनों का टारगेट, मैक्स ओ'डॉड ने खेली 66 रनों की धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

OMN vs NED 3rd T20I 2024 Live Streaming: निर्णायक टी20 मुकाबले में ओमान और नीदरलैंड के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

OMN vs NED 3rd T20I 2024 Dream 11 Team Prediction: आखिरी टी20 में ओमान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन

\