Brazil vs South Korea, International Friendly 2019 Live Streaming & Match Time in IST: ब्राजील और साउथ कोरिया के बीच होने वाले मैच को भारत मे ऐसे देखें लाइव

Brazil vs South Korea International Friendly 2019 Live Streaming Online: ब्राजील बनाम साउथ कोरिया के बीच फ्रैंडली मैच आज अबुधाबी में खेला जाएगा. इससे पहले ब्राजील का मुकाबला अर्जेंटीना से 15 नवंबर को हुआ था. जिसमे ब्राजील पर अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की थी. यह जीत अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी द्वारा किये गए गोल की बदौलत दर्ज की थी.

Brazil vs South Korea, International Friendly 2019 Match (Photo Credits: Getty Images)

Brazil vs South Korea International Friendly 2019 Live Streaming Online: ब्राजील बनाम साउथ कोरिया (Brazil vs South Korea) के बीच फ्रैंडली मैच आज अबुधाबी में खेला जाएगा. इससे पहले ब्राजील का मुकाबला अर्जेंटीना (Argentina) से 15 नवंबर को हुआ था. जिसमे  ब्राजील पर अर्जेंटीना ने  1-0 से जीत दर्ज की थी. यह जीत अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी (Lionel Messi) द्वारा किये गए गोल की बदौलत दर्ज की थी. मेसी ने इंटरनेशनल फुटबॉल (International Football) में वापसी करते हुए इस मैच में गोल किया था. दोनों ही टीमों के बीच रियाद में मैच खेला गया था.

स्टार फुटबॉलर मेसी ने किंग सौद यूनिवर्सिटी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में 13वें मिनट पर गोल मार दिया था. बताना चाहते है कि अर्जेंटीना के खिलाफ मिली हार की वजह से ब्राजील के खिलाड़ी मैदान पर जब उतरेंगे तो उनपर दबाव जरूर होगा. साउथ कोरिया ने हाल के दिनों में जर्मनी को भी हराया है. यह भी पढ़े-AFC U-19 Qualifiers: भारतीय महिला फुटबाल टीम ने दिखाया दमखम, पाकिस्तान को 18-0 से रौंदा

बता दें कि आप ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया  (BRA vs KOR)  लाइव स्ट्रीमिंग, मैच टाइमिंग (भारतीय समयानुसार), मुफ्त लाइव टेलीकास्ट और भारत में टीवी चैनल के विवरण के बारे में पूरी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं.

ब्राजील बनाम साउथ कोरिया, अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच, समय और कार्यक्रम-

ब्राजील बनाम साउथ कोरिया अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली 2019, 19 नवंबर (मंगलवार) को होने वाला है.यह रोमांचक मुकाबला अबुधाबी के मोहम्मद बिन ज़ैद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे खेला जाएगा.

ब्राजील बनाम साउथ कोरिया, अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच, क्या भारत में लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध है?

ब्राजील बनाम साउथ कोरिया अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली 2019 का लाइव टेलीकास्ट देश में उपलब्ध नहीं है. भारत के किसी भी टेलीविजन चैनल पर बीआरओ बनाम कोआर मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा.

ब्राजील बनाम साउथ कोरिया, अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच, क्या भारत में मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन उपलब्ध है?

बता दें कि ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण 2019 मैच के लिए कोई आधिकारिक प्रसारक नहीं हैं, इसका मतलब यह हुआ कि हॉटस्टार, सोनी लिव ऐप सहित अन्य पर आप लाइव स्ट्रीमिंग नहीं देख पाएंगे.

Share Now

\