AFC Asian Cup 2019: उजबेकिस्तान ने ओमान को 2-1 से हराया

उजबेकिस्तान ने यहां शारजाह स्टेडियम में खेले गए एएफसी एशियन कप ग्रुप-एफ मुकाबले में ओमान को 2-1 से हरा दिया.

AFC Asian Cup 2019: उजबेकिस्तान ने ओमान को 2-1 से हराया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

AFC Asian Cup 2019: उजबेकिस्तान ने यहां शारजाह स्टेडियम में खेले गए एएफसी एशियन कप ग्रुप-एफ मुकाबले में ओमान को 2-1 से हरा दिया. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक विजेता टीम के लिए मिडफील्डर ओडिल अहमेदोव ने 34वें मिनट में पहला गोल किया.

मध्यांतर तक उजबेक टीम 1-0 से आगे थी. ब्रेक के बाद ओमान के स्थानापन्न खिलाड़ी मुहसेन अल घासानी ने 72वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. ऐसा लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ की जाएगा और दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर होंगी लेकिन अंतिम मिनट में फारवर्ड एल्डर शोमुरोदोव ने गोल करते हुए उजबेकिस्तान को 2-1 से आगे कर दिया.

यह भी पढ़ें- भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच फुटबॉल मैदान पर हुई जबरदस्त भिडंत, देखें वीडियो

ओमान को ग्रुप स्तर पर कोई जीत नहीं मिल सकी है. वह अंतिम स्थान पर है। तुर्कमेनिस्तान को भी कोई जीत नहीं मिली है. वह तीसरे स्थान पर है लेकिन गोल अंतर के लिहाज से वह बेहतर स्थिति में है.


संबंधित खबरें

India vs Maldives Football Match 2025 Live Streaming: आज भारत और मालदीव के बीच इंटरनेशनल फुटबॉल फ्रेंडली मैच, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

AFC Asian Cup 2027 Qualifiers: एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में भारत को इन टीमों के साथ ग्रुप सी में रखा गया, यहां देखें इंडिया का कार्यक्रम

IND vs SYR, AFC Asian Cup 2023 Live Streaming: एएफसी एशियन कप में सीरिया को हरा वापसी करने उतरेगा ब्लू टाइगर्स, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें फुटबॉल मैच

IND vs AUS, AFC Asian Cup 2024 Live Streaming: एएफसी एशियन कप में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव फुटबॉल मैच

\