AFC Asian Cup 2019: उजबेकिस्तान ने ओमान को 2-1 से हराया

उजबेकिस्तान ने यहां शारजाह स्टेडियम में खेले गए एएफसी एशियन कप ग्रुप-एफ मुकाबले में ओमान को 2-1 से हरा दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

AFC Asian Cup 2019: उजबेकिस्तान ने यहां शारजाह स्टेडियम में खेले गए एएफसी एशियन कप ग्रुप-एफ मुकाबले में ओमान को 2-1 से हरा दिया. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक विजेता टीम के लिए मिडफील्डर ओडिल अहमेदोव ने 34वें मिनट में पहला गोल किया.

मध्यांतर तक उजबेक टीम 1-0 से आगे थी. ब्रेक के बाद ओमान के स्थानापन्न खिलाड़ी मुहसेन अल घासानी ने 72वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. ऐसा लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ की जाएगा और दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर होंगी लेकिन अंतिम मिनट में फारवर्ड एल्डर शोमुरोदोव ने गोल करते हुए उजबेकिस्तान को 2-1 से आगे कर दिया.

यह भी पढ़ें- भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच फुटबॉल मैदान पर हुई जबरदस्त भिडंत, देखें वीडियो

ओमान को ग्रुप स्तर पर कोई जीत नहीं मिल सकी है. वह अंतिम स्थान पर है। तुर्कमेनिस्तान को भी कोई जीत नहीं मिली है. वह तीसरे स्थान पर है लेकिन गोल अंतर के लिहाज से वह बेहतर स्थिति में है.

Share Now

\