2018 FIFA World Cup : अर्जेटीना के पूर्व ख़िलाड़ी का ब्यान, कहा- मेसी विश्व कप जीतने के हकदार
हेर्नान क्रेस्पो ने कहा, "हमने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया इसके लिए मेसी को धन्यवाद देना चाहिए. उनके बिना हमारी राष्ट्रीय टीम अच्छा परिणाम हासिल नहीं कर सकती थी."
सेंट पीटर्सबर्ग (रूस): अर्जेटीना के पूर्व स्ट्राइकर हेर्नान क्रेस्पो का मानना है कि उनके देश की मौजूदा फुटबाल टीम के स्टार खिलाड़ी लियनोल मेसी 2018 में होने वाले फीफा विश्व कप जीतने के हकदार हैं. मेसी के नाम अभी तक फीफा विश्व कप नहीं है.
समाचार एजेंसी तास ने क्रस्पो के हवाले से लिखा है, "हम सभी चाहते हैं कि मेसी के खाते में विश्व कप आए. वह इसके हकदार हैं, लेकिन हकीकत देखी जाए तो अर्जेंटीना की फुटबाल टीम का स्तर स्पेन से निम्न है. मेरा मानना है कि यह दोनों टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं."
उन्होंने कहा, "हमने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया इसके लिए मेसी को धन्यवाद देना चाहिए. उनके बिना हमारी राष्ट्रीय टीम अच्छा परिणाम हासिल नहीं कर सकती थी."
फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण की शुरुआत 14 जून से हो रही है. यह विश्व कप रूस के 11 शहरों- सोची, काजान, सारांस्क, किलिनइनग्राड, वोलगोगार्ड, रोस्टोव-ओन-डॉन, निझनी, नोवगोरोड, येकाटेरिनबर्ग और समारा में खेला जाएगा.