AUS vs SA 2nd Test: एनरिक नॉर्खिया ने एक सांस में खत्म की पानी की बोतल, पीछे से फैंस बढ़ाते रहे हौसला, देखें Video
Anrich Norkhia

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में AUS बनाम SA 2nd टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए काफ़ी कठिन था. क्योकि पूरा दिन ऑस्ट्रलियन बल्लेबाजो के नाम रहा और उन्हें पुरे दिन में केवल दो विकेट ही मिले. जो दोनों ही एनरिक नॉर्खिया के नाम रहा. बाद में इस तेज गेंदबाज ने दर्शकों के साथ मस्ती करते भी दिखे, बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते हुए नॉर्खिया ने एक ही सांस में पानी की बोतल खत्म कर दी. पूरी प्रक्रिया के दौरान, उत्साहित MCG भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ाया और "चग, चग, चग" के नारे लगाते रहे.

देखें Video: