Ind vs Eng 4th Test 2021: इंग्लैंड के चाय तक पांच विकेट पर 144 रन

पहले सत्र में अक्षर पटेल के दिये दो शुरूआती झटकों के बाद इंग्लैंड ने क्रीज पर जमते दिख रहे बेन स्टोक्स का विकेट भी दूसरे सत्र में खो दिया और भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक पांच विकेट 144 रन पर गंवा दिये .

भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Facebook)

अहमदाबाद, 4 मार्च : पहले सत्र में अक्षर पटेल (Akshar Patel) के दिये दो शुरूआती झटकों के बाद इंग्लैंड ने क्रीज पर जमते दिख रहे बेन स्टोक्स (Ben stokes) का विकेट भी दूसरे सत्र में खो दिया और भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक पांच विकेट 144 रन पर गंवा दिये . विकेट से टर्न और उछाल दोनों मिल रहा था लेकिन लगातार नहीं जिससे इंग्लैंड (England) के मध्यक्रम के बल्लेबाज शुरूआती झटकों से संभलते नजर आये . इसी मैदान पर तीसरे टेस्ट में 112 और 81 रन पर सिमटने वाली इंग्लैंड की टीम आज बेहतर तैयारी के साथ उतरी थी . स्टोक्स ने 121 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन बनाये . उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को छक्के जड़े . सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा .

चाय के समय ओली पोप 21 और डैन लॉरेंस 15 रन बनाकर खेल रहे थे . भारत के लिये अक्षर पटेल ने 18 ओवर में 48 रन देकर दो और मोहम्मद सिराज ने 12 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये . जॉनी बेयरस्टॉ (Johnny bairstow) और स्टोक्स ने 48 रन की साझेदारी की . बेयरस्टॉ 67 गेंद में 28 रन बनाकर सिराज का शिकार हुए . दोनों ने संयम और बेहतरीन फुटवर्क का इस्तेमाल करके दिखा दिया कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन नहीं है . इससे पहले पिछले टेस्ट में भारत की जीत के नायक अक्षर ने सुबह इंग्लैंड को दो झटके दिये और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली मेहमान टीम लंच तक तीन विकेट 74 रन पर गंवा चुकी थी . छठे ओवर में ही गेंदबाजी के लिये आये बायें हाथ के स्पिनर अक्षर ने ‘आर्म बॉल’ पर डोम सिबले (दो) को बोल्ड करके रवाना किया . इसके बाद जाक क्रॉली (आठ) मिडआफ में सिराज को कैच देकर लौटे . यह भी पढ़ें : Ind vs Eng 4th Test 2021: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली का धमाका, मैदान में उतरते ही धोनी के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

जो रूट (पांच) को सिराज ने शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा आउट किया . पहले ही घंटे में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था . कप्तान विराट कोहली ने 20वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को गेंद सौंपी . दोनों छोर से स्पिनरों ने दबाव बनाना जारी रखा इससे पहले इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया . भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली . बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं .

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

\