SA vs ENG Test Series: दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृखला जीती

जीत के लिए 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 97 रन से की थी। टीम ने 25 मिनट के अंदर ही जरूरी 33 रन बना लिये। इस दौरान उसने एलेक्स लीज (39) का विकेट गंवाया जो कागिसो रबाडा की गेंद पर पगबाधा हुये।

इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

जीत के लिए 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 97 रन से की थी. टीम ने 25 मिनट के अंदर ही जरूरी 33 रन बना लिये. इस दौरान उसने एलेक्स लीज (39) का विकेट गंवाया जो कागिसो रबाडा की गेंद पर पगबाधा हुये. क्रॉली ने 57 गेंद की आक्रामक पारी में  12 चौके लगाये। ऑली पोप ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया. नये कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में टीम के लिए यह सत्र शानदार रहा। इस दौरान उसने  सात टेस्ट मैचों में से छह में जीत दर्ज की. यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंच' का खिताब जीत कर रचा इतिहास

इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद भारत को पांचवें टेस्ट में हराया। टीम ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को इस श्रृंखला में 2-1 से शिकस्त दी. इस टेस्ट मैच में शुरुआती दो दिनों का खेल रद्द होने के बाद इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 118 रन पर समेट दी थी. इंग्लैंड की टीम भी हालांकि अपनी पहली पारी में 158 रन ही बना सकी.

पहली पारी में 40 रन से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी महज 169 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने इसके बाद 22.3 ओवर में जीत के लिए मिले 130 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लेने वाले ऑली रोबिनसन मैच ऑफ द मैच रहे. कप्तान बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने इस श्रृंखला के दौरान 10 विकेट लेने के साथ बल्ले से 149 रन का योगदान दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\