रावलपिंडी, 30 नवम्बर : इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की तैयारियों को उसके करीब एक दर्जन खिलाड़ियों के वायरस से पीड़ित होने से झटका लगा है. सीरीज का पहला टेस्ट एक दिसम्बर से रावलपिंडी में खेला जाना है. इंग्लैंड 17 वर्षों में पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रहा है. डेली मेल की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि बेन स्टोक्स की टीम से करीब एक दर्जन खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं.
BREAKING:
14 members of England’s touring party including captain @benstokes38 are unwell as a virus sweeps through the camp.
Only Harry Brook, Zak Crawley, Keaton Jennings, Ollie Pope and Joe Root are at the ground ahead of the Test tomorrow. #bbccricket #PAKvENG pic.twitter.com/pw0yLSxRes
— Test Match Special (@bbctms) November 30, 2022
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी यह पता नहीं है कि इंग्लैंड को उस टीम में परिवर्तन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जो उसने मंगलवार को घोषित की थी. स्टोक्स ने मंगलवार को मैच के लिए टीम की पुष्टि की थी जिसमें लियाम लिविंगस्टोन को पदार्पण करना था लेकिन टीम में कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने से अंतिम मिनट में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें :Rishabh Pant: वनडे और टी20 में अपने खराब फॉर्म पर सवाल पूछे जाने पर जानें क्यों भड़के ऋषभ पंत
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह भी संभव है कि सभी खिलाड़ी क्रिकेट शुरू होने से पहले समय से उबर जाएं क्योंकि वायरस का सम्बन्ध खाने के साथ नहीं देखा जा रहा है. एक अज्ञात टीम प्रवक्ता ने डेली मेल को बताया है कि लक्षण कोविड संबंधी नहीं हैं. केवल पांच खिलाड़ी - जैक क्रौली, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक और कीटोन जेनिंग्स - जो पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग एकादश का हिस्सा नहीं हैं, ने रावलपिंडी स्टेडियम में वैकल्पिक नेट सत्र में हिस्सा लिया.