WWE RAW: ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक पर किया धोखे से हमला, ब्रेसलेट तोड़कर मुंह में ठूंसा; दिग्गज रेसलर को भेजा गया अस्पताल (Watch Video

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के नए एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच नया खतरनाक रेसलिंग मैच देखने को मिला. दरअसल, ड्रू मैकइंटायर ने धोखे से सीएम पंक पर हमला कर दिया, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए और अपने दिग्गज रेसलर के लिए चिंता जताने लगे.

Photo- Instagram/WWE

WWE RAW: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के नए एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच नया खतरनाक रेसलिंग मैच देखने को मिला. दरअसल, ड्रू मैकइंटायर ने धोखे से सीएम पंक पर हमला कर दिया, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए और अपने दिग्गज रेसलर के लिए चिंता जताने लगे. यह घटना तब हुई जब सीएम पंक अपने फैंस को संबोधित कर रहे थे और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए लड़ने की बात कर रहे थे. इसी दौरान हुडी पहने एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर था. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच तनाव कई हफ्तों से चल रहा था, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि हिंसा का स्तर इतना बढ़ जाएगा.

इस क्रूर हमले के बाद मैकइंटायर ने पंक की कलाई से एक ब्रेसलेट छीना और उसके दो टुकड़े कर दिए. लेकिन खौफ यहीं खत्म नहीं हुआ, उसने टूटे हुए मोतियों को पंक के मुंह में ठूंस दिया. यह कदम जितना अपमानजनक था उतना ही दर्दनाक भी था.

ये भी पढें: Hong Kong vs Maldives T20 Scorecard: हांगकांग ने मालदीव को 9 विकेट से हारकर दर्ज की चौथी जीत, जीशान अली ने ठोका अर्धशतक

ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक पर किया धोखे से हमला

ब्रेसलेट तोड़कर मुंह में ठूंसा

इस हमले के बाद पंक पूरी तरह से घायल हो गए. इसके बावजूद मैकइंटायर ने एक शक्तिशाली क्लेमोर किक लगाई, जिससे दिग्गज रेसलर बेबस हो गए और उनके मुंह से खून बहने लगा. पंक असहाय अवस्था में पड़े थे, इसके बावजूद स्कॉटिश पहलवान ने उस पर मुक्कों की बौछार कर दी. जब तक सुरक्षा कर्मियों द्वारा पंक से मैकइंटायर को अलग किया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. इसके बाद घटना को देखने वाले डॉक्टर पंक की मदद के लिए दौड़े.

यह ताजा हमला तब हुआ जब सीएम पंक ने बर्लिन में बैश में ड्रू मैकइंटायर को स्ट्रैप मैच में हराया था. मैकइंटायर ने पहले WWE समरस्लैम में पंक को हराया था, इसलिए इस जीत ने स्कोर बराबर कर दिया. जीत के बाद, सीएम पंक ने मैकइंटायर के साथ झगड़े के अंत के बारे में बात की और स्वर्ण पदक जीतने की अपनी योजना का खुलासा किया था.

Share Now

\