जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी, जाने कौन हैं उनके सपनों के राजकुमार: रिपोर्ट्स
शदियों के इस सीजन में बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों की शादी के बाद अब बारी है तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) की. जी हां ये सच है कि अब जल्द की दीपिका शादी के बंधन में बंधने वाली है. तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने सपनों का राजकुमार चुन लिया है.
शादियों के इस सीजन में बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों की शादी के बाद अब बारी है तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) की. जी हां ये सच है कि अब जल्द ही दीपिका शादी के बंधन में बंधने वाली है. तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने सपनों का राजकुमार चुन लिया है. फर्स्टपोस्ट की खबर के मुताबिक 10 दिसंबर को रांची (Ranchi) के निकट गांव रातू (Ratu) में दीपिका की सगाई अतनु से हो जाएगी. दीपिका के जीवनसाथी भी उन्हीं की तरह अंतराष्ट्रीय तीरंदाज हैं. उनका पूरा नाम अतनु दास (Atanu Das) है. फर्स्टपोस्ट (FirstPost) की खबर के मुताबिक 10 दिसंबर को दीपिका के घर रांची के रातू गांव में दीपिका और अतनु की सगाई की रस्म होगी और 2019 के नवंबर दिसंबर में दोनों सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे.
अतनु और दीपिका की प्रेम कहानी की शुरुआत आज से 5 साल पहले हुई. कोलंबिया के मेडलिन में वर्ल्ड कप मैच के दौरान दीपिका और अतनु दास ने डबल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यहीं से इन दोनों स्टार तीरंदाजों की प्रेम कहानी बनती चली गई. इस प्रेम कहानी में पहला कदम अतनु ने उठाया और दीपिका को प्रपोज किया, हालांकि दीपिका ने शुरुआत में यह प्रपोजल ठुकरा दिया था, लेकिन वे दोनों अच्छे दोस्त जरुर बन गए थे. यही दोस्ती धीरे-धीरे दीपिका के मन में भी अतनु के लिए प्यार जगा गई. जिसके बाद इसी साल दशहरा के समय दीपिका और अतनु ने शादी का फैसला कर लिया. एकफिल्मी प्रेम कहानी की बात करें तो वैसा ही फिल्मी ट्विस्ट अतनु और दीपिका की लव स्टोरी में भी है.
अतनु के घरवाले दीपिका को अपने घर की बहु बनाने के लिए तुरंत तैयार हो गए थे लेकिन दीपिका के घरवालों की तरफ से इस शादी में कुछ अडचनें जरुर आ रही थी. एक से दूसरी जाति में शादी और एक से दूसरे कल्चर में अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए दीपिका के घरवाले राजी नहीं हो रहे थे. हालांकि दीपिका और अतनु के प्यार और विश्वास ने दीपिका के घरवालों को भी राजी कर लिया. दीपिका को घरवालों को मनाने में थोड़ा वक्त जरुर लगा लेकिन उनके प्यार की जीत हुई.
दीपिका के घर में चल रही हैं सगाई की तैयारियां
दीपिका और अतनु दोनों की हामी के बाद अब दोनों परिवार में इस प्रेमी जोड़ें की सगाई की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. दीपिका के परिवार वाले लड़की वाले होने की वजह से इन दिनों ज्यादा व्यस्त हैं. सभी परिवार वाले दीपिका की रिंग, ड्रेस, ज्वेलरी सुनिश्चित करने में लगे हैं. इस विषय पर घर वाले आए दिन दीपिका और अतनु से चर्चा करते हैं और उनकी राय देते हैं. दीपिका के घर में होने वाली तैयारियों में अतनु के पसंद का खास ध्यान भी दिया जा रहा है.
सगाई में कुछ चुनिंदा मेहमान ही होंगे शामिल
फर्स्टपोस्ट की खबर के अनुसार दीपिका और अतनु की इस सगाई में कुछ खास चुनिंदा महमानों को ही बुलाया जाएगा. दीपिका के पिता शिव नारायण के मुतबिक इस सगाई में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मीरा मुंडा को भी सगाई का न्योता दिया जाएगा. उनका कहना है कि वे दोनों दीपिका के कैरियर को बनाने वाले हैं.’ उन्होंने कहा "दीपिका ने सबसे पहले अर्जुन आर्चरी एकेडमी खरसांवा 2005 में सीखना शुरू किया था. यह एकेडमी मीरा मुंडा की ही है. इसके बाद 2006 में दीपिका ने टाटा आर्चरी एकेडमी में सीखना शुरू किया था. फिर सफलता दीपिका के कदम चूमती गई."
दीपिका कुमारी पर जल्द बनने वाली है बायोपिक
बता दें कि तीरंदाज दीपिका कुमारी पर जल्द ही एक फिल्म भी बनने वाली है. रांची आकाशवाणी के सुनील सिंह बादल इस फिल्म को प्रोड्यूसर और डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और टाइटल तय होना बाकी है. संभावना है कि अपनी बायोपिक में दीपिका ही खुद का किरदार निभाए. खबरे तो यह भी हैं कि अप्रैल माह से फिल्म शूट के लिए फ्लोर पर चली जाएगी और दीपिका के व्यस्त समय को देखते हुए शूटिंग शेड्यूल को फाइनल किया जाएगा.