Zimbabwe vs Ireland Only Test 2025 Live Streaming: आज से जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज यानी 6 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. जिम्बाब्वे की कप्तान इस टेस्ट में क्रेग एर्विन करेंगे. जबकि आयरलैंड की जिम्मेदारी एंड्रयू बालबर्नी पर कंधो पर होगी.
Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team Only Test 2025 Live Streaming: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज यानी 6 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. जिम्बाब्वे की कप्तान इस टेस्ट में क्रेग एर्विन करेंगे. जबकि आयरलैंड की जिम्मेदारी एंड्रयू बालबर्नी पर कंधो पर होगी. यह पहली बार होगा जब जिम्बाब्वे टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड की मेज़बानी करेगा. जिम्बाब्वे की टीम इस टेस्ट मैच को जीतना चाहेगी. क्योंकि पिछले साल जब यह दोनों टीमें भिड़ी थी. तब आयरलैंड ने चार विकेट से आसान जीत दर्ज की थी.
अफ्रीकी टीम अपने घर में मिली हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी. उन्हें घरेलू मैदान का फ़ायदा मिलेगा और वे इसका पूरा फ़ायदा उठाना चाहेंगे. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच रोमांचक होने की उम्मीद हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आप कब, कहां और कैसे लाइव मुकाबले का लुफ्त उठा सकतें हैं.
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला आज यानी 6 फरवरी गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी नही है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से एकमात्र टेस्ट मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गेविन होए, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, पीजे मूर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, मॉर्गन टॉपिंग, लोरकन टकर, क्रेग यंग
जिम्बाब्वे: बेन कुरेन, क्रेग एर्विन (कप्तान), निक वेल्च, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, सीन विलियम्स, विंसेंट मसाकेसा, जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), न्याशा मायावो (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारावा, ट्रेवर ग्वांडू, विक्टर न्याउची