Yuzvendra Chahal को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो इस तरह चयनकर्ताओं पर साधा निशाना, पढ़ें ट्वीट

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए हाल ही में भारतीय टीम की घोषणा की गई. जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों के नाम गायब रहे. इसमें एक बड़ा नाम अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी रहा. T20 वर्ल्ड कप में उन्हें नहीं शामिल किए जानें से कई लोग हैरान रहे. अब भारतीय टीम के चयन के करीब एक सप्ताह पश्चात् चहल ने ट्वीट करते हुए चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है.

युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 17 सितंबर: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए हाल ही में भारतीय टीम की घोषणा की गई. जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों के नाम गायब रहे. इसमें एक बड़ा नाम अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का भी रहा. T20 वर्ल्ड कप में उन्हें नहीं शामिल किए जानें से कई लोग हैरान रहे. अब भारतीय टीम के चयन के करीब एक सप्ताह पश्चात् चहल ने ट्वीट करते हुए चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2020 के पहले 30 मैचों के आधार पर एक विश्‍लेषण तैयार कर आईपीएल टीमों को मुख्य चार सलाह दी है, जिस पर भारतीय स्पिनर ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.

आकाश चोपड़ा ने सवाल करते हुए पूछा है, 'आईपीएल 2020 के पहले 30 मैचों में से कुछ चीजें पता चलीं, लगता है कि इस बार भी अधिकांश चीजें वहीं रहेंगी. 1. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करें 2. मध्‍यम तेज गति के गेंदबाजों के बजाय तेज गेंदबाजों को चुनें 3. पावरप्‍ले ओवरों में संभलकर बल्‍लेबाजी करें और 4. तेज स्पिनर्स प्रभाव बना सकते हैं. उसके पश्चात् उन्होंने लोगों से पूछा क्या आप सहमत हैं? इसपर चहल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'तेज स्पिनर्स भैया?'

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में विराट के इस वीर को नहीं मिली जगह, स्टार खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें क्या कुछ कहा

बता दें चयनकर्ताओं ने T20 वर्ल्ड कप में चहल की जगह राहुल चाहर को मुख्य लेग स्पिनर के रूप में बेहतर विकल्प माना है. उनका मानना है चाहर तेज गति से गेंदबाजी करते हैं जो संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है.

बात करें चहल के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह देश के लिए T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक 49 T20I मैच खेलते हुए 49 पारियों में 25.3 की एवरेज से 63 विकेट चटकाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम एक बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: पुराना युजी बनने के लिए मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं Yuzvendra Chahal, देखें तस्वीरें

इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 56 वनडे मैच खेलते हुए 55 पारियों में 26.9 की एवरेज से 97 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनके नाम दो बार चार और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन खर्च कर छह विकेट है.

वहीं बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 106 मैच खेलते हुए 105 पारियों में 23.3 की एवरेज से 125 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट है.

Share Now

\