India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में ऑल आउट करते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का जहां 40वां शानदार शतक लगाया वहीं भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) ने पहले बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली, उसके बाद गेंदबाजी के दौरान दबाव भरे पल में पारी का आखिरी ओवर फेकते हुए मेहमान टीम के दो विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की.
बता दें कि दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का अवार्ड दिया गया. कोहली ने इस मैच में 120 गेदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 116 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की बढ़ी मुसीबत, जानें वजह
Men Of The Moment - Captain @imVkohli & ice cool @vijayshankar260 relive #TeamIndia's 500th ODI win in our latest episode of Chahal 📺 - by @28anand
P.S. Did Vijay continue the rest of his interview in Hindi with @yuzi_chahal? 😁😁
Full Video link here https://t.co/EG645crRXT pic.twitter.com/xyVFWCvN4A
— BCCI (@BCCI) March 6, 2019
मैच के बाद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने फेमस 'चहल टीवी' पर कप्तान विराट कोहली और विजय शंकर के साथ जमकर मस्ती की. विराट कोहली ने चहल का जवाब देते हुए कहा- विजय को मैं स्पेसल कांग्रेचुलेशन करूंगा क्योंकि उसने जैसी बैटिंग करी आके, और जैसा लास्ट ओवर डाला उसके लिए बहुत मेंटल स्ट्रेंथ चाहिए, और उसने अपना कैरेक्टर दिखाया आज. उसके बाद चहल ने विजय से पूछा, 'यह हिंदी शो है और आपको हिंदी बोलने में प्रॉब्लम है तो आखिरी ओवर में ज्यादा प्रेशर था या यहां हिंदी बोलने में ज्यादा प्रेशर है?' इसपर विजय शंकर ने हंसकर कहा, 'हां, हिंदी बोलने में थोड़ा प्रेशर है.