Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मैच (India v/s Pakistan Match) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को लेकर देश में आक्रोश का माहौल है. इस हमले के बाद लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार कर सकता है.
इन्हीं अटकलों के बीच भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि 'यह हमारे हाथ में नहीं है, अगर BCCI कहती है तो हम खेलेंगे अगर वे कहते हैं कि नहीं तो हम नहीं खेलेंगे. मुझे लगता है कि यह कठिन समय है, हमें सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वहां (पाकिस्तान) के सभी लोग गलत हैं लेकिन जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए'.
Yuzvendra Chahal to ANI: It's not in our hands, if BCCI says, we will play if they say no then we won't. I think it is high time, we need to take firm action. I am not saying all people there(Pakistan) are at fault but those who are responsible should be acted against. (file pic) pic.twitter.com/dJfFRtUPsG
— ANI (@ANI) February 22, 2019
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद युजवेंद्र चहल ने कहा- मैंने बस अपने गेंदबाजी का लुत्फ उठाया
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप 2019 के मैच खेले जाएंगे, जबकि ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. बताया जा रहा है कि अगर भारत का पाकिस्तान से मैच नहीं होता है तो उसे अंक मिल जाएंगे. वहीं अगर फाइनल में भारत-पाकिस्तान का सामना होता है और उसमें टीम इंडिया नहीं खेलती है तो पाकिस्तान की टीम मैच खेले बिना ही चैंपियन बन जाएगी.