भरतनाट्यम् की तरह गेंदबाजी करता नजर आया खिलाड़ी, युवराज सिंह ने वीडियो शेयर कर हरभजन सिंह से पूछा सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में क्रिकेट के मैदान में कुछ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में जो ध्यान देने वाली बात है वो ये है कि इस मैच में गेंदबाज गेंद फेकते समय सीधी में गति न आकर बल्कि गोल गोल घुमते हुए गेंदबाजी कर रहा है.
नई दिल्ली, 16 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में क्रिकेट के मैदान में कुछ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में जो ध्यान देने वाली बात है वो ये है कि इस मैच में गेंदबाज गेंद फेकते समय सीधी गति में न आकर बल्कि गोल गोल घुमते हुए गेंदबाजी कर रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करते हुए युवराज सिंह ने लिखा है, 'भरतनाट्यम् शैली की स्पिन.' उन्होंने आगे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से सवाल पूछते हुए लिखा, 'क्या कहते हो?
यह भी पढ़ें- IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने पर युवराज सिंह ने शिखर धवन को किया ट्रोल
वहीं गेंदबाज के इस नए गेंदबाजी एक्शन को देख क्रिकेट फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना विचार शेयर करते हुए कहा, 'इतना करने के बाद भी चक्का पड़ जाए तो फिर मतलब ही क्या.' इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'बहुत मस्त पाजी.' वहीं कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो पर हंसने वाली इमोजी डाली है.
बात करें युवराज सिंह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 62 इनिंग्स में 33.9 की एवरेज से 1900 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 304 वनडे मैच खेलते हुए 278 पारियों में 36.5 की एवरेज से 8701 और T20 क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 1177 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test Day-2: रविंद्र जडेजा के निशाने पर युवराज सिंह का यह बड़ा रिकॉर्ड
बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 40 टेस्ट मैच की 35 पारियों में नौ विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 111 और T20 में 28 विकेट चटकाए हैं.