युवराज सिंह ने सौरभ गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, कहा- काश आप योयो के वक्त बीसीसीआई बॉस रहे होते
सौरभ गांगुली और युवराज सिंह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने अंदाज में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) का बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया है. युवराज ने गांगुली को नया अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि वह बीसीसीआई (BCCI) में खिलाड़ियों के हितों को सर्वोपरि रखेंगे.

साथ ही युवराज ने मजाक में यह भी कहा कि काश गांगुली उस समय बीसीसीआई अघ्यक्ष रहे होते, तब योयो टेस्ट का चयन चरम पर था. युवराज ने यह बात इसलिए कही क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें गलत तरीके से टीम से बाहर किया गया.

यह भी पढ़ें : सौरभ गांगुली का सीएबी अध्यक्ष पद पर बने रहना तय

युवराज ने ट्वीट किया, "इंसान जितना महान होता है, उसका सफर भी उतना ही महान होता है. भारतीय कप्तान से लेकर बीसीसीआई बॉस तक, यह समझने वाली बात है कि एक खिलाड़ी क्रिकेट प्रशासन के चम तक पहुंच सकता है और ऐसे में सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ियों के हितों की बात होगी. काश, आप उस समय अध्यक्ष रहे होते, जब योयो टेस्ट का चलन था. आपको शुभकामनाएं दादा."

युवराज ने 2007 के टी-20 और 2011 के 50 ओवर विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. युवराज ने पहले भी कहा था कि योयो टेस्ट इसलिए लाया गया था ताकि उन्हें टीम से बारर किया जा सके. 37 साल के युवराज ने इस साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.