Year Ender 2022: इस साल विराट कोहली-चेतेश्वर पुजारा से लेकर स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर तक, कई धुरंधरों ने खत्म किया शतकों का सूखा
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: साल 2022 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और इस साल क्रिकेट में काफी कुछ देखने को मिला हैं. वर्तमान समय के दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) तक ने इस साल लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म कर दिया हैं. ये दिग्गज बल्लेबाज लगातार रन तो बना रहे थे, लेकिन शतक बनाने में असफल हो रहे थे. यहां जानें किन इस साल बल्लेबाजों ने शतक के लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म किया है. BCCI New Selection Committee: भारतीय टीम को कब मिलेगा नया चयन समिति ? नए चीफ भी होंगे नियुक्त

विराट विराट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट विराट ने 22 नवंबर 2019 को अपना 70वां इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ा था और इसके बाद कोरोनावायरस की वजह से क्रिकेट पर ब्रेक लगा था. मैदान पर वापसी करने के बाद किंग कोहली ने साल 2020 में 22 मैचों में 842 रन बनाए, लेकिन कोई शतक नहीं लगा पाए. साल 2021 में विराट कोहली ने 24 मैचों में 964 रन बनाए, लेकिन इस साल भी उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया. साल 2022 का भी आधा साल बीत चुका था और विराट कोहली शतक के लिए जूझ रहे थे. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 122 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए लंबे समय से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म किया और टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक भी ठोका. नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 113 रनों की पारी खेली और वनडे में 44वां शतक जड़ा.

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी शतक 3 जनवरी 2019 को जड़ा था. इस मैच में पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद साल 2020 और 2021 में चेतेश्वर पुजारा शतक के लिए जूझते रहे और 18 टेस्ट में 865 रन बना सके. इस साल 14 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 1443 दिनों के शतक के इस सूखे को खत्म किया और नाबाद 102 रनों की पारी खेली.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 14 जनवरी 2020 को टीम इंडिया के खिलाफ अपना 43वां इंटरनेशनल शतक जड़ा था. इसके बाद अगली 67 पारियों में वार्नर कोई शतक नहीं लगा पाए थे. इस साल 22 नवंबर को डेविड वॉर्नर ने 1043 दिनों से चले आ रहे सूखे को खत्म किया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

स्टीव स्मिथ

जनवरी 2021 में टीम इंडिया के खिलाफ 131 रनों की पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की फॉर्म में गिरावट नजर आई. इस साल जुलाई में स्टीव स्मिथ का इंतजार भी खत्म हुआ और उनके बल्ले से शानदार शतक निकला. श्रीलंका के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने मुश्किल परिस्थितियों में शतक जड़ा. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने दो और शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक शामिल रहा.