ये था दशक का सबसे रोमांचक क्रिकेट मैच, सुपर ओवर भी रहा था टाइ, बाउंड्री से तय हुआ विजेता
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Getty Images)

Year Ender 2019: साल 2019 का आज आखिरी दिन है. आज मध्य रात्रि के बाद से नए साल की शुरुआत हो जाएगी. बात करें क्रिकेट जगत के बारे में तो इंग्लैंड (England) की टीम के लिए यह साल बेहद ही शानदार गुजरा. जी हां इंग्लैंड की टीम ने पहली बार क्रिकेट के सबसे बड़े खिताब को इस साल अपने नाम किया. मेजबान टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ज्यादा बाउंड्री के आधार पर जीत हासिल करते हुए पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.

बता दें कि यह ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे. टीम के लिए हेनरी निकोल्स ने 77 गेंद में 55, टॉम लैथम ने 56 गेंद में 47 और कप्तान केन विलियमसन ने 53 गेंद में 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियम प्लंकेट ने क्रमशः तीन-तीन और जोफ्रा आर्चर ने एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: रोहित शर्मा के लिए साल 2019 रहा शानदार, बल्ले से जड़े कई रिकार्ड्स- कोहली को भी पछाड़ा

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम इंग्लैंड भी 241 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने नाबाद 84, जोस बटलर ने 59 और जोनी बेरिस्टो ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन ने क्रमशः तीन-तीन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक सफलता प्राप्त की थी.

मैच टाइ होने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य की बराबरी तो कर ली, लेकिन जीत के लिए जरूरी एक रन बनाने से चूक गई. पूरे मैच में इंग्लैंड ने 26 और न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगाईं. ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.