WTC Update Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया को भी हुआ तगड़ा नुकसान? जानें पॉइंट्स टेबल में भारत का हाल

अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 में न्यूजीलैंड की टीम ने कोई टेस्ट नहीं खेला है. पाकिस्तान एक जीत और एक हार के साथ 5वें नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम ने दो टेस्ट मैच खेले हैं, एक मैच में उसे हार और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. बांग्लादेश की टीम अभी 7वें स्थान पर है. बांग्लादेश के 16.67 प्रतिशत अंक हैं.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Australia National Cricket Team vs England National Cricket Team, 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ (Perth) के पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला गया. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब दूसरे मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. जबकि, इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने के लिए उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के कंधों पर हैं. जबकि, इंग्लैंड की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: India vs South Africa, 2nd Test Match Day 2 Weather Update: गुवाहाटी में दूसरे दिन बारिश डालेगी खलल या खेला जाएगा पुरे दिन का खेल? कैसा रहेगा कोलकाता के मौसम का हाल, जानें वेदर रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट को 8 विकेट से जीता. मैच के दूसरे दिन ही इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 205 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. ऐसे में आइए पर्थ टेस्ट के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की शानदार जीत

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड का ये फैसला गलत साबित हुआ और उनकी पहली पारी 172 रन पर समाप्त हो गई. मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट झटके. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 132 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन पर समाप्त हुई. स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट चटकाए. इसके बाद ट्रेविस हेड की शानदार पारी (123) के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिल गई.

टॉप पर बरकरार है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में अब तक कुल 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 100 प्रतिशत अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मजबूती से बनी हुई है. पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, दो में उसे जीत और एक में हार मिली है. उसके 66.67 प्रतिशत अंक हैं.

छठे स्थान पर है इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम ने इस सीजन में अब तक कुल छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें से दो में जीत दर्ज की है और तीन में हार झेली है. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. टीम फिलहाल 36.11 प्रतिशत अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. अंक तालिका में तीसरे स्थान पर श्रीलंका (एक जीत और एक ड्रॉ) और चौथे पायदान पर टीम इंडिया (चार जीत और तीन हार) है. श्रीलंका के 66.67 और टीम इंडिया के 54.17 प्रतिशत अंक हैं.

अन्य टीमों का कुछ ऐसा रहा हैं हाल

अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 में न्यूजीलैंड की टीम ने कोई टेस्ट नहीं खेला है. पाकिस्तान एक जीत और एक हार के साथ 5वें नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम ने दो टेस्ट मैच खेले हैं, एक मैच में उसे हार और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. बांग्लादेश की टीम अभी 7वें स्थान पर है. बांग्लादेश के 16.67 प्रतिशत अंक हैं. वेस्टइंडीज 5 हार के साथ 8वें स्थान पर है. अब तक उसके अंकों का खाता नहीं खुला है.

Share Now

Tags

2025-27 WTC 2025-27 डब्ल्यूटीसी Akash Deep australia national cricket team bangladesh national cricket team Barsapara Stadium Devdutt Padikkal england national cricket team Guwahati ICC 2025-27 WTC ICC World Test Championship ICC World Test Championship 2025-27 ICC World Test Championship 2025-27 Points Table ICC WTC 2025-27 Points Table ICC WTC 2025-27 Points Table Updated IND vs SA ind vs sa second test Ind बनाम SA India INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India national cricket team vs South Africa national cricket team india national cricket team vs south africa national cricket team match scorecard india national cricket team vs south africa national cricket team players India vs South Africa ODI New Zealand new zealand national cricket team Nitish Kumar Reddy Pakistan national cricket team Sai Sudharsan south africa national cricket team south africa national cricket team vs india national cricket team match scorecard sri lanka national cricket team West Indies cricket team West Indies National Cricket Team World Test Championship World Test Championship 2025-27 Final world test championship final WTC WTC 2025-27 WTC 2025-27 Points Table WTC 2025-27 Updated Points Table WTC Points Table WTC Updated Points Table आईसीसी 2025-27 डब्ल्यूटीसी आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2025-27 अंक तालिका आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी डब्ल्यूटीसी 2025-27 डब्ल्यूटीसी 2025-27 अंक तालिका डब्ल्यूटीसी 2025-27 अपडेटेड अंक तालिका डब्ल्यूटीसी अंक तालिका डब्ल्यूटीसी अपडेटेड अंक तालिका दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\