WTC Points Table: सेंचुरियन टेस्ट में हार से टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश से भी नीचे

अब इस मुकाबले में मिली करारी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद थीं. वहीं सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें. IND vs SA Test Series: सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली करारी हार, सीरीज जीतने का सपना टूटा; यहां जानें हार की वजह

अब इस मुकाबले में मिली करारी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद थीं. वहीं सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है.

भारतीय टीम के जहां 16 अंक हैं तो वहीं उनके अंकों का प्रतिशत अब 44.44 पर पहुंच गया है. अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. दूसरी तरफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हराने के बाद अब साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में 100 अंक प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है.

बता दें कि टीम इंडिया के ठीक नीचे ऑस्ट्रेलिया की टीम छठवें पायदान पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल 7 मैचों में से 4 में जीत 2 में हार और एक मैच ड्रॉ किया है. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 41.67 है. डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका ने इस सीजन में 2 मैच खेले हैं, और दोनों में हार का सामना किया है, इसलिए उनका जीत प्रतिशत 0 है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका

नंबर 1 - साउथ अफ्रीका

नंबर 2 - पाकिस्तान

नंबर 3 - न्यूज़ीलैंड

नंबर 4 - बांग्लादेश

नंबर 5 - टीम इंडिया

नंबर 6 - ऑस्ट्रेलिया

नंबर 7 - वेस्टइंडीज

नंबर 8 - इंग्लैंड

नंबर 9 - श्रीलंका

टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला गया था.

इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में भी केवल 131 रन ही बना पाई और यह मैच पारी और 32 रनों से हार गई.

Share Now

संबंधित खबरें

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

Sanju Samson vs Shubman Gill T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

India vs South Africa, 3rd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला? सबसे खूबसूरत स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\