WTC Points Table: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऐसा है डब्लूटीसी प्वॉइंट्स टेबल का हाल, जानें अन्य टीमों की स्थिति

World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कायम है. ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्वॉइंट्स अंक है. दूसरे स्थान पर टीम इंडिया बनीं हुई हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

WTC Points Table: पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन राब रौशनी की वजह से खेल रोके जाने के समय तक मेजबान टीम 9 विकेट पर 304 रन बना सकी. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने शानदार शतकीय पारी खेली. सरफराज अहमद ने 176 गेंदों पर 118 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी.

बहरहाल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम क्रमशः सातवें और आठवें नंबर पर है. World Cup 2023: पूर्व सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा 2023 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के लिए मदद करेंगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान डब्लूटीसी के प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. डब्लूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान का प्रतिशत  प्वॉइंट 38.1 है. जबकि न्यूजीलैंड डब्लूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में 27.27 पर्तिशत अंक के साथ आठवें स्थान पर है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया. इससे पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच भी ड्रॉ रहा था.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता हैं डब्लूटीसी का फाइनल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्वॉइंट्स अंक है. जबकि टीम इंडिया डब्लूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर है. टीम इंडिया के डब्लूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में 58.93 प्रतिशत अंक है. बहरहाल, टीम इंडिया आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो वो डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन जाएगी.

POS Teams M W L D PCT Points Ser Pen
1 Australia 14 10 1 3 78.57 132 5 0
2 India 14 8 4 2 58.93 99 5 -5
3 Sri Lanka 10 5 4 1 53.33 64 5 0
4 South Africa 12 6 6 0 50.0 72 5 0
5 England 22 10 8 4 46.97 124 6 -12
6 West Indies 11 4 5 2 40.91 54 5 -2
7 Pakistan 14 4 6 4 38.1 64 6 0
8 New Zealand 11 2 6 3 27.27 36 5 0
9 Bangladesh 12 1 10 1 11.11 16 6 0

Share Now

\