WTC Points Table 2023-25: बांग्लादेश को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ बढ़ा दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी; यहां जानें अन्य टीमों का हाल

पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है. फिलहाल श्रीलंका का पीसीटी 55.56 है. न्यूजीलैंड की टीम 50.00 PCT के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका की टीम को एक पायदान का फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीका की टीम अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

South Africa (Photo: @ProteasMenCSA)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd Test Match Day 3 Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा टेस्ट मुकाबला 29 अक्टूबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला गया. दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को एक पारी और 273 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया हैं. दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की अगुवाई नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे थे. जबकि साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर थीं. South Africa Beat Bangladesh, 2nd Test Day 3 Scorecard: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को एक पारी 273 रनों से हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें BAN बनाम SA मैच स्कोरकार्ड

दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को बड़ी आसानी से हरा दिया है. उसने मेजबान बांग्लादेश को पारी और 273 रन से हराय. इससे उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पॉइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी छलांग लगाई है. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में भी हराया था. इस तरह उसने 2 मैच की सीरीज 2-0 से जीत ली.

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा टेस्ट जीतने से 12 अंक मिल गए हैं. इससे दक्षिण अफ्रीका के डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 54.17 अंक (विनिंग परसेंट) हो गए हैं. अब दक्षिण अफ्रीका के और तीसरे नंबर पर काबिज श्रीलंका (55.56) के बीच तकरीबन एक अंक का अंतर है. टीम इंडिया 62.82 अंक के साथ टेबल में पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया (62.50) दूसरे नंबर पर है.

अब दक्षिण अफ्रीका को दो घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. इन सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के जीतने की उम्मीद ज्यादा है. अगर दक्षिण अफ्रीका घरेलू सीरीज जीत लेता है तो 63.00 अंक से आगे निकल सकता है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टॉप 2 पर कब्जा बरकरार

पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है. फिलहाल श्रीलंका का पीसीटी 55.56 है. न्यूजीलैंड की टीम 50.00 PCT के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका की टीम को एक पायदान का फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीका की टीम अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम लंबे समय बाद घर पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ हैं. पाकिस्तान की टीम अब 7वें नंबर पर पहुंच गई है. फिलहाल पाकिस्तान का पीसीटी 33.33 का है. वहीं, इंग्लैंड की टीम 40.79 के पीसीटी के साथ छठे नंबर पर खिसक गई है.

Share Now

\