WTC Final: मैदान पर उतरते ही विराट कोहली करेंगे ये बड़ा कारनामा, तोड़ेंगे एमएस धोनी का रिकॉर्ड

बता दें कि 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्लूटीसी के फाइनल में उतरते ही सर्वाधिक टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे और इस मैच में जीतकर वो दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में चौथे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवा लेंगे. विराट ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और वह एमएस धोनी की बराबरी पर हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: PYI)

मुंबई: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का महामुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगा वो टेस्ट क्रिकेट का किंग बन जाएगा. अगर भारत ये मुकाबला जीतेगा तो दो रिकॉर्ड बनेगा. पहला भारत डब्लूटीसी का खिताफ जितने वाला पहली टीम बन जाएगी. दूसरा इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली (Virat Kohli) भी एक बड़ा कारनामा कर देंगे. ICC WTC Final 2021: भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को मिलेगी प्रवेश

बता दें कि 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्लूटीसी के फाइनल में उतरते ही सर्वाधिक टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे और इस मैच में जीतकर वो दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में चौथे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवा लेंगे.

विराट ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और वह एमएस धोनी की बराबरी पर हैं. धोनी ने भी 60 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरते ही भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड कोहली के नाम पर दर्ज हो जाएगा.

विराट ने पहली बार 2014 में टेस्ट टीम की कमान संभाले. विराट ने अब तक 60 मैचों में कप्तानी की हैं उनमें से 36 में भारत ने जीत मिली है. ये एक रिकॉर्ड है. धोनी 60 मैचों में 27 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ये कारनामा इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ही अपने नाम कर देते लेकिन वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे.

टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी जिसमें वह 18 जून को डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी. इसके अलावा मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी. इस दौरान एक जीत से कोहली सर्वाधिक मैचों में जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ देंगे.

वेस्टइंडीज के कप्तान लॉयड की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने 74 मैच खेले जिनमें से 36 में उसने जीत हासिल की थी. कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैचों में जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (109 मैचों में 53 जीत) के नाम पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\