WTC Final Schedule: 8 जून से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला! लंदन के इस स्टेडियम में होगा मैच
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship 2021-23) का फाइनल मुकाबला जून में खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले की तारीख का अब तक आधिकारिक एलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मुकाबला 8 से 12 जून के बीच लंदन (London) के 'दी ओवल' क्रिकेट ग्राउंड (The Oval Cricket Ground) पर खेला जा सकता है. इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे की भी सुविधा रखे जाने की खबर सामने आई है, ताकि अगर बारिश की वजह से समय बर्बाद होता है तो उसर्की पूर्ति की जा सके.

सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल फाइनल और डब्लूटीसी फाइनल के बीच खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सकेगा. गौरतलब है कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला करीबन मई के आखिरी हफ्ते में खेला जाएगा. ऐसे में डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए खिलाड़ियों को करीब दो हफ्ते का समय मिल जाएगा. IND VS NZ, 2nd ODI Live Score: महज 15 रनों पर न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

डब्लूटीसी फाइनल की दावेदार टीमें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. इस चैंपियनशिप के तहत अब सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज के 8 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. इन्हीं आठ मुकाबलों के नतीजों से डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय हो जाएंगी. फिलहाल फाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया सबसे आगे हैं. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमों के भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद हैं.

डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल पर एक नजर:

Position Teams PCT(%) Points Series Won Won Lost Drawn Penalty Overs
1 Australia 75 56 0 5 0 3 0
2 South Africa 60 36 0 3 2 0 0
3 India 58 77 0 6 3 2 3
4 Pakistan 52 44 0 3 2 2 0
5 Sri Lanka 50 24 0 2 2 0 0
6 New Zealand 39 28 0 2 3 1 0
7 West Indies 36 30 0 2 3 2 2
8 Bangladesh 25 12 0 1 3 0 0
9 England 13 18 0 1 7 4 10

डब्लूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अगर ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 0-3 से हार जाती है तो भी तो भी वह फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर ऑस्ट्रेलिया 0-4 की हार जाती हैं, तो उसे अन्य टीमों के मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा. वहीं, टीम इंडिया अगर यह सीरीज 3-1 से जीत जाती है तो वह भी फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर टीम इंडिया का इससे प्रदर्शन थोड़ा बहुत भी कम होता है तो उसे भी बाकी के टीमों के मुकाबलों पर निर्भर रहना पड़ेगा.