WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर आया बड़ा अपडेट, बारिश की वजह से नहीं हुआ मैच तो ये टीम बनेगी विजेता
टीम इंडिया 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इन दिनों इंग्लैंड में बारिश और ठंड का मौसम रहता है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड (England) के केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड में इन दिनों आमतौर पर बारिश और ठंड का मौसम रहता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच पर बारिश का खतरा भी बना हुआ है.
डब्लूटीसी फाइनल को लेकर आया बड़ा अपडेट
अगर द ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच बारिश वजह से रद्द हो जाता है या फिर मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाता है तो ऐसे में कौनसी टीम को डब्लूटीसी की ट्रॉफी मिलेगी इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. IND vs AUS, WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये धुरंधर खिलाड़ी जिता सकते हैं फाइनल मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें; यहां देखें लिस्ट में कौन शामिल
7 जून से 11 जून तक किसी भी दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बारिश के चलते रूक जाता हैं तो फिर 12 जून को भी मैच कराया जाएगा. 12 जून को मैच का नतीजा निकालने के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
बारिश से धुल गया मैच तो ये टीम बनेगी वर्ल्ड चैंपियन
बारिश की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का नतीजा अगर रिजर्व डे यानी 12 जून को भी नहीं निकलता है तो आईसीसी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों की टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर देगी.
आईसीसी ने पहले से ही 12 जून को रिजर्व डे रखा है ताकि अगर बारिश की वजह से अगर खेल रूकता है तो डब्लूटीसी के फाइनल मैच का नतीजा निकाला जा सके. बारिश के चलते 12 जून को भी अगर कोई रिजल्ट नहीं निकला तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता का एलान कर दिया जाएगा.
डब्लूटीसी फाइनल 2023 के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क.