Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच खेले जाएंगे. यह दौरा 19 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा. फिलहाल चयनकर्ताओं की नजर दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) पर भी बनी रहेगी, जो 5 सितंबर से शुरू हो रही है. इस ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. Shikhar Dhawan Retires: इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन ने मचाया कोहराम, 'गब्बर' की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के खिलाड़ियों का चयन लगभग हो चूका हैं. फिलहाल चर्चा केवल 2-3 स्थानों को लेकर चल रही है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम दिलीप ट्रॉफी पर नजर बनाए रखेगी, उसके बाद ही उन 2-3 स्थानों को भरा जाएगा. यह तय है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज में उपलब्ध रहेंगे. अब एक नया सीजन शुरू होने जा रहा है और ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को ढालना चाहेगी.
इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है. पहले पायदान को बचाए रखने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. इस सीरीज में अगर टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती हैं, तो नंबर वन से दूसरे नंबर पर फिसल सकती है.
टीम इंडियन दूसरे नंबर पर फिसल सकती है
बता दें कि टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट गंवा देती है तो फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी. इसके अलावा ड्रॉ की स्थिति में भी टीम इंडिया पर खतरा बना रहेगा. टीम इंडिया दोनों टेस्ट जीतकर टॉप पर बना रहेगा वहीं एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भी टीम इंडिया पहले पायदान पर कायम रहेगी. एक जीत और एक हार के साथ भी टीम इंडिया नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान रहेगी.
डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल की स्थिति
टीम इंडिया ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 जीते हैं. 2 टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली है जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. 68.51 पीसीटी के साथ टीम इंडिया पहले नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 8 में जीत मिली है जबकि 3 मैच गंवाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसके 50.00 पीसीटी हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत मिली है जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.