WPL 2024 Gujarat Giants Schedule: कब और कहां खेले जाएंगे गुजरात जायंट्स के सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल
डब्ल्यूपीएल (Photo Credits: Twitter)

Gujarat Giants Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पूरा शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले बेंगलुरू (Bengaluru) और दिल्ली (Delhi) में खेले जाएंगे. डब्लूपीएल (WPL) सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.

विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल मंगलवार को ही जारी किया गया है. इस टूर्नमेंट का पहला मैच 23 फरवरी को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. IND vs ENG 1st Test Day 1 Live Score Update: पहले टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पिछले साल की तरह, डब्लूपीएल 2024 में पांच टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स भी मैदान में होंगे. 4 मार्च तक सभी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. उसके बाद टूर्नामेंट के बाकी मैचों की मेजबानी दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम करेगा.

एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

  • WPL 2024: गुजरात जायंट्स का पूरा शेड्यूल
  • 25 फरवरी मुंबई इंडियंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
  • 27 फरवरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
  • 1 मार्च यूपी वॉरियर्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
  • 3 मार्च दिल्ली कैपिटल्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
  • 6 मार्च रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • 9 मार्च मुंबई इंडियंस अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • 11 मार्च यूपी वॉरियर्स अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • 13 मार्च दिल्ली कैपिटल्स अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

गुजरात जायंट्स का पूरा स्क्वॉड

रिटेन किए खिलाड़ी: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर.

नीलामी में खरीदे खिलाड़ी: फोएबे लिचफील्ड* (1 करोड़), मेघना सिंह (30 लाख), तृषा पूजिता (10 लाख), काशवी गौतम (2 करोड़), प्रिया मिश्रा (20 लाख), लॉरेन चीटल* (30 लाख), कैथरीन ब्राइस* (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख), तरन्नुम पठान (10 लाख), वेदा कृष्णमूर्ति (30 लाख).