WPL 2023, MI vs GG: पहले मुकाबले में भिड़ेंगी मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच मुकाबले के साथ होगी. आज पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, उससे पहले यहां ओपनिंग सेरेमनी का प्रोग्राम होगा. डब्लूपीएल के पहले मुकाबले में बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और बेथ मूनी (Beth Mooney) आमने सामने होगी. ये पहला मुकाबला है इसलिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा, जो टीम जीत दर्ज करेगी वो आने वाले मुकाबलों में मानसिक रूप से मजबूत होगी.

आज गुजरात जाइंट्स के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूपीएल के पहले मैच की तैयारी में जुटी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना और टॉप लेवल के क्रिकेट के लिए उनकी समस्याओं से निकलने में उनकी मदद करना उनके एजेंडे में सबसे अहम होगा. WPL 2023 LIVE Streaming: आज से शुरू हो रहा हैं महिला क्रिकेट का महाकुंभ, कब कहां और कैसे देखें मैच; जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. हरमनप्रीत कौर के लिए महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन बेहद खास होने जा रहा है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को इस साल महिला टीम के लिए खरीदा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक क्वालीफाई किया था. हरमनप्रीत कौर ने 270 से अधिक मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 6,000 से अधिक रन हैं. कौर टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक मैच खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को हरमन से काफी उम्मीदें हैं.

हरलीन देओल

हरलीन देओल को गुजरात ने 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया हैं. हरलीन देओल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. अगर आज के मुकाबले में हरलीन देओल का बल्ला चला तो विरोधी गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. 13 साल की उम्र में हिमाचल से खेलते हुए और अच्छा खेल दिखने लग गयी और 2019 में भारतीय महिला टीम में डेब्यू किया. महिला टी20 क्रिकेट में हरलीन देओल ने अब तक 16      मुकाबले खेले हैं. वहीं, उन्होंने 12    पारियों में 16.60 की औसत से 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 52 हैं. हरलीन देओल ने एक अर्धशतक भी जड़ा हैं.

दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस: धरा गुज्जर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्राइऑन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हैली मैथ्यूज़, हीदर ग्राहम, हुमैरा काजी, इसी वोंग, जींतिमानी कलिता, नताली सिवर, नीलम बिष्ट, पूजा वस्त्राकार, प्रियंका बाला (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), साइका ईशाक, सोनम मुकेश यादव.

गुजरात जायंट्स: ऐश गार्डनर, सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, जॉर्जिया वेयरहैम, हरलीन देओल, हर्ली गाला, किम गार्थ, मानसी जोशी, स्नेह राणा, तनूजा कंवर, बेथ मूनी (कप्तान और विकेट कीपर), सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), मोनिका पटेल, पारुणिका सिसोदिया, शबनम.