WPL 2023 MI vs UP Warriorz Eliminator: मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच कल खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर

कल के एलिमिनेटर मुकाबले में डब्लूपीएल की दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला हैं. मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) में कल बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और यूपी वारियर्स (UP Warriorz) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कल शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी (DY Patil Sports Academy) में होगा. इस मुकाबले में एक तरफ यूपी वारियर्स की कमान एलिसा हिली (Alyssa Healy) के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) संभालती हुई नजर आएंगी.

बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दिल्ली की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. WPL 2023 MI vs UP Warriorz Eliminator: एलिमिनेटर मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

यूपी वारियर्ज में दीप्ति शर्मा, एलिसा हिली, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी एकलस्टोन और शबनीम इस्माइल जैसी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. जो अपने दम पर पूरा खेल पलट सकती हैं. वहीं मुंबई इंडियंस महिला की बात की जाए तो उनके पास कप्तान हरमनप्रीत के अलावा नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर और पूजा वस्त्राकर के रूप में बेहरतीन खिलाड़ी मौजूद हैं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

दीप्ति शर्मा

टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट की बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. वह एक ऐसी खिलाड़ी है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कोहराम मचा सकती हैं. दीप्ती शर्मा मिडिल आर्डर के बल्लेबाज के रूप में लगातार रन बना रही हैं. गेंदबाजी के मोर्चे पर, दीप्ति यकीनन इस समय टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. दीप्ति का तीनों प्रारूपों में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रिकॉर्ड है. टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति के नाम 86 मैचों में 898 रन और 95 विकेट दर्ज हैं. गुजरात के खिलाफ पहले मैच में दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए थे.

हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. हरमनप्रीत कौर के लिए महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन बेहद खास होने जा रहा है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को इस साल महिला टीम के लिए खरीदा है. हरमनप्रीत कौर ने 270 से अधिक मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 6,000 से अधिक रन हैं. कौर टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक मैच खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं. गुजरात के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने शानदार 65 रनों की पारी खेली थीं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को हरमन से काफी उम्मीदें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.

Share Now

Tags

Alyssa Healy Amanjot Kaur Amelia Kerr Ashley Gardner Beth Mooney Deepti Sharma Delhi Capitals Delhi Capitals vs RCB Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Devika Vaidya DY Patil Stadium Ellyse Capsy Ellyse Perry GG vs UPW Harleen Deol harmanpreet kaur Hayley Matthews Humaira Kaji Indian women's team Issy Wong Jemimah Rodrigues Jintimani Kalita meg lanning Nat Sciver-Brunt navi mumbai Pooja Vastrakar RCB RCB vs DC Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals Sayka Ishaq Shafali Verma Smriti Mandhana Sophie Devine T20 CRICKET T20 International T20 International Ranking Tahila McGrath UP Warriors vs Gujarat Giants Women's Premier League Women's Premier League 2023 WPL WPL 2023 WPL 2023 Opening Ceremony WPL Auction 2023 WPL Opening Ceremony yastika bhatia अमनजोत कौर अमेलिया केर आरसीबी आरसीबी बनाम डीसी इस्सी वोंग एलिस कैप्सी एलिस पेरी एलिसा हिली एश्ले गार्डनर कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स जिंतिमनी कलिता जेमिमा रोड्रिग्स टी20 इंटरनेशनल टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग टी20 क्रिकेट डब्लूपीएल डब्लूपीएल 2023 डब्लूपीएल 2023 उद्घाटन समारोह डब्लूपीएल उद्घाटन समारोह डीवाई पाटिल स्टेडियम ताहिला मैक्ग्राथ दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी दीप्ति शर्मा देविका वैद्य नट साइवर-ब्रंट नवी मुंबई पूजा वस्त्राकर बेथ मूनी भारतीय महिला टीम महिला प्रीमियर लीग महिला प्रीमियर लीग 2023 मेग लेनिंग यास्तिका भाटिया यूपी वारियर्ज बनाम गुजरात जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स शेफाली वर्मा सायका इशाक सोफी डिवाइन स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर हरलीन देओल हुमायरा काजी हेले मैथ्यूज

संबंधित खबरें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\