WPL 2023 MI vs UP Warriorz Eliminator: मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच कल खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर
कल के एलिमिनेटर मुकाबले में डब्लूपीएल की दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला हैं. मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) में कल बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और यूपी वारियर्स (UP Warriorz) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कल शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी (DY Patil Sports Academy) में होगा. इस मुकाबले में एक तरफ यूपी वारियर्स की कमान एलिसा हिली (Alyssa Healy) के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) संभालती हुई नजर आएंगी.
बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दिल्ली की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. WPL 2023 MI vs UP Warriorz Eliminator: एलिमिनेटर मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
यूपी वारियर्ज में दीप्ति शर्मा, एलिसा हिली, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी एकलस्टोन और शबनीम इस्माइल जैसी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. जो अपने दम पर पूरा खेल पलट सकती हैं. वहीं मुंबई इंडियंस महिला की बात की जाए तो उनके पास कप्तान हरमनप्रीत के अलावा नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर और पूजा वस्त्राकर के रूप में बेहरतीन खिलाड़ी मौजूद हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
दीप्ति शर्मा
टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट की बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. वह एक ऐसी खिलाड़ी है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कोहराम मचा सकती हैं. दीप्ती शर्मा मिडिल आर्डर के बल्लेबाज के रूप में लगातार रन बना रही हैं. गेंदबाजी के मोर्चे पर, दीप्ति यकीनन इस समय टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. दीप्ति का तीनों प्रारूपों में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रिकॉर्ड है. टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति के नाम 86 मैचों में 898 रन और 95 विकेट दर्ज हैं. गुजरात के खिलाफ पहले मैच में दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए थे.
हरमनप्रीत कौर
टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. हरमनप्रीत कौर के लिए महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन बेहद खास होने जा रहा है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को इस साल महिला टीम के लिए खरीदा है. हरमनप्रीत कौर ने 270 से अधिक मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 6,000 से अधिक रन हैं. कौर टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक मैच खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं. गुजरात के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने शानदार 65 रनों की पारी खेली थीं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को हरमन से काफी उम्मीदें हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.