WPL 2023, MI vs GG Live Streaming: डब्लूपीएल के 12वें मुकाबले में भिड़ेंगी मुंबई और गुजरात की टीम, जानें कब, कहा और कैसे देखें मैच
आज यानी 14 मार्च को एक बार फिर मुंबई और गुजरात की टीम आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग लेंगी. इन टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच मुकाबला होगा. आज 12वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस लीग के सभी मैच मुंबई (Mumbai) में खेले जाएंगे.
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हरा दिया था. IND vs AUS ODI Series: इस खास रिकॉर्ड के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच होगी मैदान में जंग, आंकड़ों पर एक नजर
डब्लूपीएल के 12वें मुकाबले में बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी आमने सामने होगी. ये दूसरा मुकाबला है इसलिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा, जो टीम जीत दर्ज करेगी वो आने वाले मुकाबलों में मानसिक रूप से मजबूत होगी. आज गुजरात जाइंट्स के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूपीएल के 12वें मैच की तैयारी में जुटी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना और टॉप लेवल के क्रिकेट के लिए उनकी समस्याओं से निकलने में उनकी मदद करना उनके एजेंडे में सबसे अहम होगा.
कहां देखें लाइव मैच
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1एचडी’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी फैंस देख सकेंगे.
दोनों टीमों पर एक नजर
मुंबई इंडियंस वीमेंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़, सोनम यादव.
गुजरात जायंट्स वीमेंस: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान) एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील.