WPL 2023 MI vs GG: पहले रोमांचक मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ उतर सकती हैं गुजरात और मुंबई की टीम, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत आज यानी 4 मार्च से होने वाली है. इस लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के बीच धमाकेदार मुकाबला होने की उम्मीद हैं. एक तरफ मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधो पर होगी, वहीं गुजरात की अगुवाई बेथ मूनी (Beth Mooney) करती नजर आएंगी. WPL 2023 LIVE Streaming: आज से शुरू हो रहा हैं महिला क्रिकेट का महाकुंभ, कब कहां और कैसे देखें मैच; जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच होने वाला यह पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. ऐसे में इस मैदान पर 160 का स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि रात के समय यहां ओस गिर सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा और समझदारी वाला फैसला माना जाएगा.

कहां खेले जाएंगे मुकाबले

सभी मुकाबले मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित होंगे. डब्लूपीएल के मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और दूसरा मुकाबला  शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 8-8 मैच जब सब टीमें खेल लेंगी तो पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी.

मुंबई या गुजरात किसका पलड़ा है भारी

मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच यह महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला होने वाला हैं. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में यह मुकाबला किसकी ओर जाएगा यह कहना अभी मुश्किल है. फैंस को आज के मुकाबले में एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक.

गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल.