WPL 2023, MI vs DC: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 18वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमों के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी (DY Patil Sports Academy) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. मुंबई इस टूर्नामेंट में महज एक हे मुकाबला हारी हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स छह में से चार मैच जीती हैं.

इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार शुरुआत की है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने पहले मुकाबले में बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों काम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस की टीम ऑलराउंडर्स से भरी पड़ी है. पिछले मैच में मुंबई की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाज भी शानदार की है. ऐसे में आज के मैच में मुंबई की टीम शायद अपनी उसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकती हैं. WPL 2023 GG vs UP, Live Score Update: हाईवोल्टेज मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. हरमनप्रीत कौर के लिए महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन बेहद खास होने जा रहा है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को इस साल महिला टीम के लिए खरीदा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक क्वालीफाई किया था. हरमनप्रीत कौर ने 270 से अधिक मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 6,000 से अधिक रन हैं. कौर टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक मैच खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को हरमन से काफी उम्मीदें हैं.

शेफाली वर्मा

टीम इंडिया की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलती नजर आएंगी. शेफाली वर्मा ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कई बार कमाल किया है. हाल ही शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. शेफाली वर्मा ने टी20 में 56 मैचों में 73 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,333 रन बनाए हैं. 19 वर्षीय शेफाली महिला बिग बैश लीग क्लब बमिर्ंघम फीनिक्स और सिडनी सिक्सर्स के साथ भी खेल चुकी हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.