मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होगा. वहीं, दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और यूपी वारियर्ज (UP Warriorz) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे भिड़ेंगी.
डब्लूपीएल के आगाज के साथ ही गुजरात जायंट्स की हार के साथ शुरुआत हुई है. लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हरा दिया. वहीं अब डबल हेडर में 24 घंटे के बाद शाम के मुकाबले में गुजरात की भिड़ंत यूपी वॉरियर्स से शाम 7:30 बजे से होने जा रही है. WPL 2023 GG vs UPW: लीग के दूसरे मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं यूपी वारियर्ज और गुजरात जायंट्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
बता दें कि गुजरात की तरफ से कप्तान बेथ मूनी पहले ही मैच में चोटिल हो गईं. उसके बाद वो मैदान पर नहीं लौटीं, जिसने टीम की बल्लेबाजी पर असर डाला. हालांकि, यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बेथ मूनी खेलेंगी या नहीं ये तो समय आने पर पता चल जाएगा. लेकिन अगर बेथ मूनी ठीक नहीं होंगी तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना संभव है. वहीं पहले मैच में बाहर रहीं ओपनर सोफिया डंकली को टीम में जगह मिल सकती है.
इन दिग्गजों पर होगी नजर
शेफाली वर्मा
टीम इंडिया की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलती नजर आएंगी. शेफाली वर्मा ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कई बार कमाल किया है. हाल ही शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. शेफाली वर्मा ने टी20 में 56 मैचों में 73 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,333 रन बनाए हैं. 19 वर्षीय शेफाली महिला बिग बैश लीग क्लब बमिर्ंघम फीनिक्स और सिडनी सिक्सर्स के साथ भी खेल चुकी हैं. आज के मुकाबले में शेफाली वर्मा पर सबकी निगाहें होंगी.
हरलीन देओल
हरलीन देओल को गुजरात ने 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया हैं. हरलीन देओल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. अगर आज के मुकाबले में हरलीन देओल का बल्ला चला तो विरोधी गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. 13 साल की उम्र में हिमाचल से खेलते हुए और अच्छा खेल दिखने लग गयी और 2019 में भारतीय महिला टीम में डेब्यू किया. महिला टी20 क्रिकेट में हरलीन देओल ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं. वहीं, उन्होंने 12 पारियों में 16.60 की औसत से 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 52 हैं. हरलीन देओल ने एक अर्धशतक भी जड़ा हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्ज: किरण नवगिरे, एलिसा हिली (कप्तान), देविका वैद्य, सिमरन शेख, ताहिला मैक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एकलस्टोन, शबनीम इस्माइल.
गुजरात जायंट्स: मेघना, डॉटिन, बेथ मूनी (कप्तान), डंकली, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मांसी जोशी, तनूजा कंवर, मोनिका पटेल.