WPL 2023 Final, DC vs MI: दिल्ली और मुंबई के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत, जानें कौन होगी डब्ल्यूपीएल की पहली विजेता टीम
दिल्ली की तरफ से मारिजान कैप और एलिस कैप्सी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसे अगर खिताब जीतना है तो उसकी टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे और राधा यादव को भी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) का फाइनल आज यानी 26 मार्च को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मु्ंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जाएगा. पॉइट्ंस टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. वहीं प्लेऑफ मुकाबले में यूपी वारियर्स (UP Warriors) पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
महिला आईपीएल 2023 में कुल मिलाकर दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा. एक समय मुंबई इंडियंस की टीम टेबल पॉइंट्स में पहले पायदान पर थी. लीग में दोनों टीमों ने 6-6 मुकाबलों में जीत हासिल की. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीधे फाइनल में एपीआई जगह पक्की कर ली. जबकि मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर खेलना पड़ा.
बता दें कि मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट के शुरू में तीन अर्धशतक जमाए थे लेकिन वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाई. हरमनप्रीत कौर ने यूपी वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में महज 14 रनों की पारी खेली. इस मैच में नैट साइवर ब्रंट ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर नाबाद 72 रन की पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.
अगर फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बड़ा टोटल खड़ा करना है तो हरमनप्रीत कौर को एक बेहतरीन और बड़ी पारी खेलनी होगी जबकि साइवर ब्रंट को भी अहम योगदान देना होगा. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग मुंबई की कप्तान की लचर फॉर्म का पूरा फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेंगी. IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं ये धुरंधर, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
दिल्ली कैपिटल्स ने धीरे-धीरे लय हासिल करके मुंबई इंडियंस की टीम को अंक तालिका में शीर्ष से हटाया था. दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी में अभी तक मेग लैनिंग और ऑलराउंडर मारिजान कैप ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद इन दोनों टीमों में से किसी को भी फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा सकता है. दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है.
लीग स्टेज में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने एक दूसरे के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. इन दोनों टीमों ने लीग स्टेज में समान 12 अंक हासिल किए थे लेकिन दिल्ली की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर अंक तालिका में पहले पायदान पर रही. फाइनल ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा जिसमें मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं. दिल्ली ने इस मैदान पर दो मैच जीते जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई की तरफ से अभी तक साइवर ब्रंट ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है. अभी तक इस टूर्नामेंट में उन्होंने 272 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी हासिल किए हैं. मुंबई इंडियंस के पास हेली मैथ्यूज के रूप में एक और शानदार ऑलराउंडर है जिन्होंने अभी तक 258 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने बल्लेबाजी में आक्रामक रवैया दिखाया है.
जहां तक मुंबई की गेंदबाजी का सवाल है तो सैका इशाक ने 15 विकेट लेकर अपनी काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा उसके पास इसाबेल वोंग (13 विकेट) और अमेलिया केर (12) जैसे उपयोगी गेंदबाज हैं. दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग पहले डब्ल्यूपीएल का खिताब जीतकर अपने नाम पर एक और ट्रॉफी दर्ज करना चाहेंगी.
दिल्ली की तरफ से मारिजान कैप और एलिस कैप्सी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसे अगर खिताब जीतना है तो उसकी टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे और राधा यादव को भी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हैली मेथ्युज़, नताली सिवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकार, ईसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमाईरा काजी, जीर्तीमानी कलिता, साइका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स: मैग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिगेज, मरीजनने कप्प, जेस जोनासन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), राधा यादव, शिखा पांडेय, पूनम यादव.