मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन में करीब सभी मुकाबले रोमांचक रहे. अब इस लीग के फाइनल मुकाबले की घड़ी आ गई है, जब हमें महिला प्रीमियर लीग की पहली विजेता टीम रविवार को मिल जाएगी. रविवार यानी 26 मार्च को मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खिताबी भिड़ंत होगी. इससे पहले इस लीग का समापन समारोह होगा.
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया. आरसीबी और गुजरात जायंट्स ग्रुप स्टेज से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, हालांकि दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी थे लेकिन नतीजा दोनों टीमों के पक्ष में नहीं रहा. दिल्ली कैपिटल्स ने ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में पहला स्थान बनाया और सीधे फाइनल में जगह बना ली. WPL 2023 Final: महिला प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले की सभी टिकट हुए सोल्ड आउट, ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा खिताबी जंग
कब और कहां होगा महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू होगा. ब्रेबोर्न स्टेडियम को 1937 में बना था. यहां 20 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल
पहली फाइनलिस्ट- महिला प्रीमियर लीग के ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में पहले नंबर पर रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में जगह बना ली हैं.
दूसरी फाइनलिस्ट- मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच की विजेता फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी.
विमेंस प्रीमियर लीग का समापन समारोह
महिला प्रीमियर लगा का समापन समारोह मैच से पहले ब्रेबोर्न स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा. इसमें कई कलाकार परफॉर्म करते नजर आएंगे. क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 6 बजे से शुरू हो सकता है. इस क्लोजिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया, दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी अभिनेत्रियां परफॉर्म कर सकती है. हालांकि अभी इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. कोई महिला सिंगर यहां अपनी परफॉरमेंस से समा बांध सकती है.
बता दे कि महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च यानी रविवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में फाइनल के लिए 'फ्री टिकट' नहीं होने के बावजूद फैन्स भी इस लीग का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. ब्रेबॉर्न स्टेडियम की कपीसिटी 20,000 है, और घरेलू दर्शक मुंबई इंडियंस के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं अंक तालिका में पहले पायदान पर रहने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.