World Test Championship Points Table: श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत ने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाई, प्वाइंट्स टेबल में रोमांचक हुई फाइनल की रेस; यहां समझें अंक तालिका का पूरा समीकरण
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 सितंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला गया. दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 154 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया और मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. यह श्रीलंका के लिए ऐतिहासिक जीत है. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने नया इतिहास रच दिया है. श्रीलंका (Sri Lanka) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. Sri Lanka Beat New Zealand 2nd Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाली बनी दूसरी टीम

श्रीलंका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने 514 रनों की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड को फॉलो-ऑन दे दिया था. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी भी टीम द्वारा फॉलो-ऑन देने के बाद तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले फॉलो-ऑन के बाद दर्ज की गई दो बड़ी जीत टीम इंडिया के नाम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया और श्रीलंका इकलौती ऐसी दो टीम हैं, जिसने फॉलो-ऑन देने के बाद किसी मुकाबले को 150 से ज्यादा रन से अपने नाम किया हो.

श्रीलंका की टीम ने इस ऐतिहसिक जीत के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के साथ फाइनल में पहुंचने की रेस में खुद को भी शामिल कर लिया है. वहीं, इस सीरीज में न्यूजीलैंड को मिली हार के बाद उनके लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में फाइनल में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. श्रीलंका की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. अब श्रीलंका के अंकों का प्रतिशत 55.56 है, वहीं श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की टीम से अब सिर्फ थोड़ा ही पीछे रह गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के अंकों का प्रतिशत 62.5 है.

न्यूजीलैंड 7वें पायदान पर पहुंची

बता दें कि सीरीज गवांने के बाद न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में सीधे 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड के अंकों का प्रतिशत अब 37.5 का हो गया है. अभी न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस तीसरे सीजन में टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें दोनों के खिलाफ न्यूजीलैंड 3-3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वाइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स पीसीटी
1 टीम इंडिया 10 7 2 1 86 71.67
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50
3 श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
4 इंग्लैंड 16 8 7 1 81 42.19
5 बांग्लादेश 7 3 4 0 33 39.29
6 साउथ अफ्रीका 6 2 3 1 28 38.89
7 न्यूजीलैंड 8 3 5 0 36 37.5
8 पाकिस्तान 7 2 5 0 16 19.05
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

ऑस्ट्रेलिया के लिए खड़ी हुईं मुश्किलें

श्रीलंका की टीम को अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए फाइनल की राह जरूर मुश्किल नजर आ रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के टीम को श्रीलंका में जाकर उनके खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को खेलना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही अभी वर्ल्ड टेस्ट प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है, लेकिन श्रीलंका अब ऑस्ट्रेलिया के काफी करीब पहुंच गई है. वहीं टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है. टीम इंडिया के अंकों का प्रतिशत 71.67 है.