WTC Final: अगर फाइनल ड्रॉ या टाई हुआ तो फिर कौन बनेगा चैंपियन?

बता दें कि आईसीसी के नियमों के अनुसार, 23 जून को इस फाइनल मैच का रिजर्व डे रखा गया है. अगर फाइनल टाई या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है. ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो. टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे है.

आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए इंडिया (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) दोनों ही तैयार है. न्यूजीलैंड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी.बाद में भारत ने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को रौंदते हुए अपनी जगह सुनिश्चित की. यह आखिरी जंग साउथैम्पटन (Southampton) में 18 से 22 जून के बीच होगी. ये मुकाबला इंग्लैंड (England) की स्पोर्टिंग विकेट पर खेला जाएगा तो नतीजा आने की भी पूरी संभावना है, लेकिन अगर मैच टाई रहा या ड्रॉ पर छूटा तो क्या होगा? WTC Final 2021: ICC टूर्नामेंट के सभी फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे विराट कोहली, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि आईसीसी के नियमों के अनुसार, 23 जून को इस फाइनल मैच का रिजर्व डे रखा गया है. अगर फाइनल टाई या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है. ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो. टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे है.

अगर रोजाना के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए तभी मैच छठे दिन जाएगा. जैसे अगर किसी दिन बारिश के कारण एक घंटे का खेल नहीं हो पाता है और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं, लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नहीं हो पाता है और बाकी के बचे चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों ही खेल पाते हैं तो मैच रिजर्व डे में जाएगा.

न्यूजीलैंड की टीम आज इंग्लैंड पहुंच गई है. टीम इंडिया 19 मई को मुंबई पहुंचकर उसे आठ दिन क्वारंटीन रहना होगा. इंग्लैंड पहुंचकर भी कोहली एंड कंपनी  10 दिन क्वारंटीन में रहेगी. बीसीसीआई ने इस लंबे दौरे में खिलाड़ियों को परिवार साथ में ले जाने की मंजूरी दे दी है. टीम के खिलाड़ी बारी-बारी से अपने शहर में कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं, दूसरी डोज इंग्लैंड में लगेगी.

Share Now

\