वर्ल्ड कप 2019: इन पांच भारतीय तेज गेदबाजों का इंग्लैंड में खेलना लगभग तय

इंग्लैंड में अगले साल आयोजित होने वाले ICC वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपने खिलाडियों को अंतिम स्वरूप देनें में जुट गई हैं. भारतीय टीम भी अपने खिलाडियों को अंतिम स्वरूप देनें में जुटी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

विश्व कप 2019: इंग्लैंड में अगले साल आयोजित होने वाले ICC वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपने खिलाडियों को अंतिम स्वरूप देनें में जुट गई हैं. भारतीय टीम भी अपने खिलाडियों को अंतिम स्वरूप देनें में जुटी हुई है. भारतीय टीम अपने तेज गेदबाजों को लेकर थोडा असमंजस में अभी भी है. जी हां भारतीय तेज गेदबाजी में देखा जाय तो टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह का टीम में चयन तो सुनिश्चित दिखता है, लेकिन अन्य गेदबाजों का प्रदर्शन थोडा निराश करने वाला लग रहा है. फ़िलहाल अगर ICC वर्ल्ड कप 2019 के लिए तेज गेदबाजों का चुनाव किया जाय तो ये बॉलर टीम में जगह बना सकते हैं.

यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह-

भारतीय तेज गेंदबाजी का अगुवाई करने वाले जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2016 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था. वे अब तक 44 वनडे मैचों में 78 विकेट ले चुके हैं. इस साल उन्होंने 13 मैच में 22 विकेट हासिल किए. वे आईसीसी वनडे गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं. अपने इसी प्रदर्शन के आधार पर वे वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के लिए प्रमुख दावेदार हैं. यह भी पढ़ें- Ind vs WI: BCCI ने पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का किया एलान, ऋषभ पंत करेंगे डेब्यू

खलील अहमद-

आशीष नेहरा के संन्यास के बाद टीम इंडिया में बाएं हाथ का कोई गेंदबाज नहीं था. खलील अहमद ने इस जगह की भरपाई की है. खलील अहमद ने अब तक केवल छह वनडे खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 11 विकेट लिए हैं. वे गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं. शायद यही वजह है कि अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को उन्हें खेलने में परेशानी होती है.

भुवनेश्वर कुमार-

इस स्विंग गेंदबाज का भी 2019 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय है. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी जब लय में होती है तो विपक्षीय बल्लेबाजों की खैर नही होती है. भुवनेश्वर कुमार सपने सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं. यह भारत के लिए विश्व कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

उमेश यादव-

ICC वर्ल्ड कप की रेस में उमेश यादव का नाम भी आता है. उमेश यादव फ़िलहाल भारतीय टीम के तरफ से तबसे तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. जिनका औसत स्पीड लगभग 140 से 145 के बीच में रहता है. यह गेंदबाज इंग्लैंड की तेज पिचों पर किसी भी बल्लेबाज के लिए मुसीबत बन सकता है.

मोहम्मद शमी-

मोहम्मद शमी ने भारत को कई यादगार मैच जिताए हैं. फ़िलहाल इनकी फिटनेस समस्या हमेशा भारतीय टीम के लिए चिंता की सबब बनी रहती है. अगर यह गेंदबाज फिट रहा तो इनका नाम 2019 विश्व कप के लिए जुड़ सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\